
केंद्र ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क में बदलाव के लिए मांगे आम लोगों से सुझाव
क्या है खबर?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) में बदलाव किया जा रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार ने नागरिकों से सुझाव मांगा है।
इस संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) बच्चों को स्कूलों और कॉलेजों में दी जाने वाली शिक्षा और सिलेबस को लेकर डिजिटल सर्वे करा रहा है।
आइये जानते हैं इस सर्व में क्या प्रश्न पूछे गए हैं और आप इसमें कैसे हिस्सा ले सकते हैं।
प्रधान
भावी पीढ़ियों में गौरव का भाव जगाने के लिये जरूरी है NCF सर्वेक्षण- धर्मेंद्र प्रधान
भारत के नागरिकों से NCF सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को ट्वीट में कहा कि एक विविधतापूर्ण और समावेशी भविष्य को देखते हुए पाठ्यक्रम ढांचे का विकास वैश्विक दृष्टि के साथ सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने वाला होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा को औपनिवेशिक प्रभाव से मुक्त बनाने और भावी पीढ़ियों में गौरव का भाव जगाने के लिये यह जरूरी है।
NEP
NEP ने इन चार क्षेत्रों में की NCF के विकास की सिफारिश
मंत्री ने कहा, 'मैं नये भारत के नये पाठ्यक्रम के विकास के लिये NCF पर नागरिक सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिये सभी नागरिकों से अपील करता हूं । NEP की तर्ज पर एक विविधतापूर्ण NCF विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।'
बता दें कि NEP ने चार क्षेत्रों, स्कूली शिक्षा, प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा, शिक्षक शिक्षा और वयस्क शिक्षा, में NCF के विकास की सिफारिश की है।
प्रश्न
सर्वे में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए हैं?
इस सर्वे में पूछा गया है कि स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों को किन-किन मूल्यों को अपने भीतर उतारने की जरूरत है और 3 से 8 साल के बच्चों को सीखने से जुड़े किन आयामों पर ध्यान देना चाहिए।
एक जिम्मेदार पेरेंट्स या बच्चों के अभिभावक के तौर पर आप बच्चों के समग्र विकास में शिक्षकों की भूमिका को कैसे आंकते हैं?
अपनी शिक्षा को फ्यूचर और स्किल के मुताबिक बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
सर्वे
NCF के सर्वे में हिस्सा कैसे लें?
अगर आप भी NCF में बदलाव को लेकर सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे दिए तरीके को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ncfsurvey.ncert.gov.in पर जाएं।
इसके बाद अगले पेज पर अपनी भाषा का चयन करें।
अब अपने शहर का चयन करें और स्टार्ट सर्वे पर क्लिक करें।
इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध सवालों का जवाब दें।
बता दें कि इसमें पाठ्यक्रम से जुड़े 10 प्रश्न उपलब्ध होंगे।