NTSE Scholarship परीक्षा को पास करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा है। ये परीक्षा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा आयोजित कराई जाती है। इससे युवा और स्कूल जाने वाले छात्रों की क्षमता को पहचानने में मदद मिलती है। इसको भारत में सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष 50 लाख छात्र उपस्थित होते हैं। NTSE छात्रवृत्ति परीक्षा को पास करने के लिए इस लेख में हमने कुछ टिप्स दिए हैं।
NCERT पुस्तकों को पढ़ें
तैयारी शुरू करने से पहले अपनी ताकतों और कमजोरियों की पहचान करें। एक छात्र के लिए अपनी ताकतों और कमजोरियों का विश्लेषण करना बहुत जरूरी होता है। NCERT पुस्तकों से पढ़ें और विश्लेषण करें। टाइम टेबल बनाते समय ये ध्यान रखें कि अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए अधिक समय दें। NCERT पुस्तकें NTSE छात्रवृत्ति परीक्षा को पास करने में आपकी मदद करती हैं। अपनी सोशल, साइंस और गणित की NCERT की किताबों से जरूर पढ़ें।
सैंपल पेपर का अभ्यास करें
सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट पेपर को जरूर हल करें। इससे आपको परीक्षा पैटर्न, कठिनाई स्तर के बारे में पता चलेगा। साथ ही इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। आपको पता चलेगा कि पेपर को हल करने की आपकी स्पीड क्या है और आप उसमें सुधार कर पाएंगे। अभ्यास पत्रों को हल करने के बाद ये जरूर देंखे कि आपने कैसा प्रदर्शन किया है। अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को देखें। इसके बाद एक अच्छी रणनीति बनाकर उसके अनुसार तैयारी करें।
रिफरेन्स पुस्तकों से पढ़ें और अभ्यास करें
रिफरेन्स पुस्तक जैसे कि आर.एस. अग्रवाल पुस्तक NTSE परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए काफी उपयोगी हो सकती है। इसके अलावा मॉक टेस्ट के अभ्यास के लिए अरिहंत और टाटा मैकग्रा-हिल पुस्तकों से पढ़ सकते हैं। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए नियमित अभ्यास करना बहुत जरूरी है। अभ्यास आपके ज्ञान, गति और सटीकता में सुधार करेगा। साथ ही आपकी घबराहट को दूर करने और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा। इसलिए नियमित अभ्यास करें।