CUET: NTA ने स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 मई तक बढ़ाई
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है।
NTA ने छात्रों को दूसरी बार राहत देते हुए CUET के लिए अब 31 मई, 2022 को रात 9 बजे तक आवेदन करने का मौका दिया है।
जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोटिस
NTA ने नोटिस जारी कर बताई आवेदन की तारीख बढ़ाने की वजह
NTA ने शुक्रवार शाम को बताया कि CUET UG 2022 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है और छात्र आवेदन शुल्क के साथ अब 31 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
एजेंसी ने आगे कहा, "यह फैसला छात्रों की तरफ से की गई मांग के बाद लिया गया है। जिन छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया बीच में छोड़ दी थी वह अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।"
छात्र
लगभग 10 लाख छात्र कर चुके हैं आवेदन
बता दें कि इससे पहले CUET के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई, 2022 निर्धारित की गई थी।
इस दौरान देशभर के लगभग 10 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें सबसे अधिक छह लाख आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए आए।
इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 3.94 लाख रही। वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 2.31 छात्रों के आवेदन आए।
एडमिशन
CUET के तहत कितने विश्वविद्यालयों में मिलेगा एडमिशन?
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में CUET के तहत 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 12 राज्य विश्वविद्यालय, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 प्राइवेट विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलेगा।
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 600 रूपये और अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आयोजन
परीक्षा का आयोजन कब होगा?
CUET के आयोजन की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसका आयोजन जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में होगा।
CUET परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में भाग-I (भाषा), दो चयनित डोमेन विषय और सामान्य ज्ञान से संबंधित परीक्षा होगी। दूसरी पाली में अन्य चार डोमेन विषयों की परीक्षा होगी।
CUET में NCERT की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मॉर्किंग की जाएगी।
आवेदन
CUET के लिए आवेदन कैसे करें?
जिन छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना है, वह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
इसके बाद 'application process' संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और 'Submit' पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना CUET आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें।
CUET एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।