CUET: 10 लाख छात्रों ने किया आवेदन, DU और BHU के लिए सबसे अधिक दावेदार
क्या है खबर?
ग्रेजुएशन (Undergraduate) कोर्सेज में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिए होने वाले एडमिशन (admission) के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार यानि 23 मई, 2022 को समाप्त हो गई।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 10 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सबसे अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।
आवेदन
CUET के लिए कुल 46 लाख आवेदन आए
CUET के तहत एक छात्र को नौ पेपर के लिए आवेदन करने की अनुमति थी, इस अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के लिए 46 लाख आवेदन आए।
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे अधिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के छात्रों ने आवेदन किया है।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में CUET के तहत 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 12 राज्य विश्वविद्यालय, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 प्राइवेट विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक
CUET के तहत एडमिशन के लिए सबसे अधिक 6 लाख आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए आए हैं।
इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 3.94 लाख है. वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 2.31 छात्रों के आवेदन आए हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 1.49 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
जामिया
जामिया मिलिया इस्लामिया के लिए 1.21 लाख छात्रों ने किया आवेदन
जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन लेने के लिए 1.21 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। इसके 10 ग्रेजुएशन कोर्स के लिए CUET का आयोजन होगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पहले जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को सभी ग्रेजुएशन कोर्स में सिर्फ CUET के तहत ही एडमिशन लेने का निर्देश दिया था।
हालांकि बाद में UGC ने इन विश्वविद्यालयों को अपने अनुसार सीमित कोर्स में CUET के तहत एडमिशन की छूट दे दी।
जानकारी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के लिए 50,000 छात्रों ने किया आवेदन
नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), जो कि अपने पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च कार्यक्रमों के लिए मशहूर है, उसमें लगभग 57,000 छात्रों ने ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया है।
राज्य
किस राज्य से कितने आवेदन आए?
अगर हर राज्य के आवेदन करने वाले छात्रों के आंकड़ों को देखा जाए तो CUET के लिए सबसे अधिक आवेदन उत्तर प्रदेश से आए हैं। इस राज्य से आवेदन करने वालों की संख्या 3.3 लाख है।
इसके बाद दिल्ली से आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 1.5 लाख औऱ बिहार से आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 83,672 है।
हरियाणा से 69,349 छात्र, मध्य प्रदेश से 62,394 छात्र और राजस्थान से 48,016 छात्रों ने आवेदन किया है।