NTA ने JEE मेन और NEET की तैयारी के लिए लॉन्च की नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नेशनल टेस्ट अभ्यास मोबाइल ऐप लॉन्च की है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह ऐप छात्रों की तैयारी करने में काफी मदद करेगी। ट्वीट के साथ एक वीडियो अपलोड की गई है, जिसमें इसकी विशेषताएं बताई हैं।
ये हैं ऐप की विशेषताएं
इस ऐप में रोजाना JEE मेन और NEET के लिए तीन घंटे के मॉक टेस्ट अपलोड किए जाएंगे, जिन्हें छात्र अपने अनुसार किसी भी समय हल कर सकते हैं। साथ ही छात्रों को व्याख्या के साथ प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे और वे स्कोर देखकर अपने प्रदर्शन का विश्लेषण भी कर पाएंगे। पोखरियाल ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के तरफ से NTA के पास आए अनुरोधों के बाद इस ऐप को तैयार किया गया है।
यहां देखे ऐप की खूबियों वाला वीडियो
लाखों छात्रों ने किया परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल NEET के लिए लगभग 16 लाख छात्रों ने और JEE मेन के लिए नौ लाख से भी अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। JEE मेन 18-23 जुलाई, 2020 के बीच होगा और NEET का आयोजन 26 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए JEE मेन और मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET होता है।
अभी भी कर सकते हैं JEE मेन के लिए आवेदन
अगर आप JEE मेन के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो अभी आपके पास एक और मौका है। NTA ने 19-24 मई तक फिर से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
GATE के लिए इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं पिछले साल के प्रश्न पत्र
कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से छात्रों को घर पर रहकर ही पढ़ाई करनी पढ़ रही है और छात्रों की मदद के लिए सरकार कई नई पहल कर रहा है। NEET और JEE के साथ-साथ ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की मदद करने के लिए MHRD के NPTEL पर पिछले साल के प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं। छात्र इनके जरिए परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
यहां से डाउनलोड करें ऐप
नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप को प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है या आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां टैप करें।