
एअर इंडिया एक्सप्रेस का हैदराबाद-फुकेत विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौटा, जानिए कारण
क्या है खबर?
हैदराबाद से थाईलैंड के फुकेत जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शनिवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान ने सुबह 6:40 बजे उड़ान भरी थी और उसे सुबह 11:45 बजे फुकेत पहुंचना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उसे उड़ान भरने के तुरंत बाद ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान विमान करीब 16 मिनट तक हवा में रहा। आइए पूरी खबर जानते हैं।
कारण
विमान के वापस लौटने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया
फ्लाइटरडार 24 के रीयल-टाइम डाटा के अनुसार, बोइंग 737 मैक्स 8 (पंजीकरण VT-BWA) द्वारा संचालित उड़ान IX110, अपने निर्धारित समय सुबह 6:20 बजे से लगभग 20 मिनट देरी से रवाना हुई थी, लेकिन 6:36 बजे वह वापस लौट आई। हालांकि, तकनीकी खामी का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इससे घटना से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है। विमानन कंपनी यात्रियों को दूसरी उड़ान से फुकेत भेजने की योजना पर काम कर रही है।
माफी
विमानन कंपनी ने मांगी माफी
इस बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ान में व्यवधान के लिए एक्स पर माफी मांगी है। कंपनी ने लिखा, 'आपकी उड़ान में व्यवधान के लिए हमारी क्षमायाचना स्वीकार करें। आपकी आगे की सहायता और नवीनतम स्थिति जानने के लिए, कृपया हमें अपनी बुकिंग जानकारी (PNR) DM करें। आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद।' बता दें कि अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद से कंपनी की कई उड़ाने इसी तरह वापस लौट चुकी है।