Page Loader
अभिनेता फिश वेंकट हारे जिंदगी से जंग, पैसों की व्यवस्था ना होने के कारण तोड़ा दम
मशहूर अभिनेता फिश वेंकट नहीं रहे

अभिनेता फिश वेंकट हारे जिंदगी से जंग, पैसों की व्यवस्था ना होने के कारण तोड़ा दम

Jul 19, 2025
01:23 pm

क्या है खबर?

तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट अब नहीं रहे। 53 की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिश के निधन से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। अल्लू अर्जुन से लेकर पवन कल्याण जैसे तमाम बड़े सितारों के साथ काम कर चुके फिश पिछले काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। समय पर इलाज न मिल पाने के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।

दुखद

परिवार नहीं उठा पाया किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च

हैदराबाद के एक अस्पताल में किडनी फेल होने के कारण फिश वेंकट का निधन हो गया। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की सला"ह दी थी, लेकिन परिवार इसका खर्च उठा पाने में असमर्थ रहा। लगातार डायलिसिस और वेंटिलेटर सपोर्ट के बावजूद वेंकट की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती रही और आखिरकार वह जिंदगी से जंग हार गए।

स्थिति

बेटी ने कहा था- पापा की हालत बहुत खराब है

इस महीने की शुरुआत में जब वेंकट की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया तो उनके परिवार ने वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया था। अभिनेता की बेटी ने बताया था, "पापा ठीक नहीं हैं और उनकी हालत बहुत गंभीर है। उन्हें ICU में रखा गया है. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है, जिसमें 50 लाख रुपये का खर्च आएगा। पापा को तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, क्योंकि उनकी हालत बहुत खराब है।"

मदद

प्रभास की तरफ से की गई थी मदद की पेशकश?

फिश वेंकट की बेटी ने वन इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, "हमारी मदद के लिए प्रभास के सहायक ने हमसे संपर्क किया था। उन्होंने हमें पैसों की मदद का वादा भी किया था, लेकिन फिर एक टीवी से बात करते हुए फिश के करीबी ने बताया था कि प्रभास की तरफ से उन्हें जो फोन आया था, वो एकदम कॉल फर्जी था। प्रभास को इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें किसी से कोई सहायता मिली है।"

फिल्मी करियर

फिश वेंकट ने इन मशहूर सितारों के साथ किया काम

वेंकट एक मशहूर कॉमेडियन थे। उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए। वो कॉमेडी के अलावा कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाओं में भी नजर आए। हैदराबाद में जन्मे वेंकट ने साल 2001 में फिल्म 'कुशी' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। उन्होंने 'आदी', 'बनी', 'अदूर', 'गब्बर सिंह' और 'डीजे टिल्लू' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। वेंकट ने पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा और नागार्जुन अक्किनेनी सरीखे कई बड़े सितारों संग काम किया।