NEET MDS 2022 के नतीजे घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के नतीजे शुक्रवार शाम को घोषित कर दिए। NEET MDS का आयोजन 2 मई, 2022 को किया गया था, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। 2 जून के बाद उम्मीदवार अपना NEET MDS स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।
सिर्फ मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर हुए जारी
बता दें कि NBEMS की तरफ से सिर्फ मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों के ही रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इसके साथ ही लिस्ट में कुल 960 अंक में से प्राप्त अंकों की सूचना दी गई है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा पास कर ली है, वह अब MDS की 6,501 सीटों के लिए देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए पात्र होंगे।
किस वर्ग के लिए कितना कट-ऑफ?
NBEMS की तरफ से जारी की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार, सामान्य या अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 50 फीसदी हैं और कट ऑफ स्कोर 263 रहा है। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 40 फीसदी और कट ऑफ स्कोर 227 रहा है। इसके अलावा अनारक्षित दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 45 फीसदी और कट ऑफ स्कोर 245 रहा है।
अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए योग्यता की स्थिति अलग से होगी घोषित
बोर्ड के अनुसार, "अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए योग्यता की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी।" इसके अलावा राज्य कोटा सीटों के लिए अंतिम योग्यता सूची, श्रेणीवार मेरिट सूची, राज्यों या संघ राज्य क्षेत्रों की ओर से उनकी योग्यता या पात्रता, मानदंड, लागू दिशा निर्देश या विनियम और आरक्षण नीति के अनुसार तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की प्रक्रिया के अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ऐसे देखें NEET MDS के नतीजे
नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट www.nbe.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर 'NEET MDS' टैब पर क्लिक करें और फिर 'Results' लिंक पर क्लिक करें। अब परिणाम की जांच करने के लिए अपना लॉगिन आईडी विवरण दर्ज करें। इसके बाद आपका NEET MDS परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।