
पाकिस्तान के पंजाब में बारिश से हाहाकार, 48 घंटों में 70 से ज्यादा की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। 18 जुलाई को यहां अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद बाढ़ में मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है। पिछले 48 घंटों में ही 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अब तक 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
आंकड़े
अब तक 123 लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत में 25 जून से रिकॉर्ड बारिश के कारण अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 462 घायल हुए हैं। पाकिस्तानी समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने बताया कि अशांत मौसम के कारण शहरी इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं। PMDA के अनुसार, पिछले 2 दिनों में ही 71 मौतें दर्ज की गई हैं।
प्रांत
चकवाल इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित
18 जुलाई को लाहौर और चिनिओत में 3-3, ओकारा में 2 और चकवाल व सरगोधा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। चकवाल में 2 लोग बह गए, जिनके शव बीते दिन बरामद किए गए, जबकि एक व्यक्ति भारी बारिश के कारण छत ढहने से मलबे में दबकर मर गया। पंजाब प्रांत में चकवाल सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, जहां पिछले 3 दिनों से रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।
बयान
मुख्यमंत्री बोलीं- कई इलाकों में आपातकालीन स्थिति लागू
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा, "असामान्य बारिश और बाढ़ की वजह से पंजाब के अलग-अलग इलाकों में आपातकालीन स्थिति लागू की गई है।" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "बारिश से प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चलाया जा रहा है, फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है और हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। यह बताते हुए सुकून मिलता है कि लापरवाही या उदासीनता के कारण किसी की जान नहीं गई है।"
चेतावनी
मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) ने 20 जुलाई से और अधिक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। PDMA ने अगले 24 घंटों में कालाबाग और चश्मा में सिंधु नदी में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। PDMA के महानिदेशक इरफान अली काठिया ने कहा, "पोथोहार क्षेत्र में 1,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जिनमें झेलम में 398, चकवाल में 209 और रावलपिंडी में 450 लोग शामिल हैं।"
पत्रकार
लाइव रिपोर्टिंग करते हुए बाढ़ में बहा पत्रकार
पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक रिपोर्टर चहान डैम के पास बाढ़ की कवरेज करते हुए पानी में बह गया। घटना की वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर कमर तक पानी में खड़ा है और धीरे-धीरे पानी उसकी गर्दन तक पहुंच जाता है। बढ़ते पानी में रिपोर्टर का संतुलन बिगड़ने लगता है और वो पानी की धारा में बह जाता है।