अगले साल से दो बार CUET आयोजित करने पर विचार कर रही NTA
क्या है खबर?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तर्ज पर अगले सत्र से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) साल में दो बार आयोजित करने की तैयारी है।
इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UCG) के चेयरमैन जगदीश कुमार ने मंगलवार को दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) अगले सत्र से एक साल में दो बार CUET का आयोजन करने पर विचार करेगी।
अवसर
'सभी बोर्ड के उम्मीदवारों को समान अवसर देगी CUET'
UGC चेयरमैन ने समाचार एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा, "CUET से न तो बोर्ड परीक्षाओं की प्रासंगिकता समाप्त होगी और न ही इससे कोचिंग केंद्रों की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। बल्कि यह परीक्षा सभी बोर्ड के उम्मीदवारों को समान मौका देगी।"
उन्होंने कहा कि CUET से राज्य बोर्ड के छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे उनका कोई नुकसान नहीं होगा।
एडमिशन
कई निजी विश्वविद्यालय भी CUET के अंक के आधार पर एडमिशन देने के इच्छुक
कुमार ने कहा कि CUET सिर्फ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले तक ही सीमित नहीं होगा क्योंकि कई प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालयों ने संकेत दिया है कि वे भी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस परीक्षा के अंकों का इस्तेमाल करने के इच्छुक हैं।
बता दें कि कुमार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कक्षा 12 के अंक नहीं, बल्कि CUET के अंकों का उपयोग अनिवार्य होगा।
मानक
बोर्ड के अंकों का मानक अपने-अपने आधार पर तय कर सकेंगे विश्वविद्यालय
कुमार ने इंटरव्यू में यह साफ किया कि विश्वविद्यालय बोर्ड के अंकों का मानक अपने-अपने आधार पर तय करेंगे।
उन्होंने कहा, "कुछ विश्वविद्यालय इसे 60 फीसदी तो कुछ 70 फीसदी कर सकते हैं। CUET से बोर्ड में 100 फीसदी अंक लाने की अनिवार्यता जरूर खत्म होगी।"
उन्होंने कहा कि इसके बाद 98 फीसदी अंक पाने के बाद भी छात्रों को दाखिला नहीं मिलने जैसी स्थिति खत्म हो जाएगी।
कक्षा 12
सिर्फ कक्षा 12 के सिलेबस के आधार पर पूछे जाएंगे प्रश्न
CUET से कोचिंग कल्चर को बढ़ावा मिलने के सवाल पर जगदीश कुमार ने कहा, "परीक्षा के लिए किसी कोचिंग की आवश्यकता नहीं होगी, इसलिए कोचिंग संस्कृति को बढ़ावा देने का कोई सवाल ही नहीं है।"
कई छात्रों को इस बात की चिंता है कि क्या CUET में कक्षा 11 के सिलेबस से भी सवाल पूछे जाएंगे। इस पर UGC चेयरमैन ने कहा कि इस परीक्षा में जो भी सवाल पूछे जाएंगे, वे कक्षा 12 के सिलेबस से ही होंगे।
जामिया
जामिया विश्वविद्यालय में CUET के जरिए आठ पाठ्यक्रमों में मिलेगा दाखिला
जामिया यूनिवर्सिटी भी स्नातक पाठ्यक्रमों में CUET के अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश देगी। हालांकि छात्रों को अपनी संबंधित बोर्ड परीक्षाओं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।
जामिया में CUET के माध्यम से जिन पाठ्यक्रम में दाखिले मिलेंगे, उनके नाम इस प्रकार हैं-
BA ऑनर्स (हिंदी)
BA ऑनर्स (संस्कृत)
BA ऑनर्स (फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज)
BA ऑनर्स (स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी स्टडीज)
BA ऑनर्स (अर्थशास्त्र)
BA ऑनर्स (इतिहास)
B.Sc. (जैव प्रौद्योगिकी)
B. Voc. (सौर ऊर्जा)