SSC CHSL के लिए ऐसे करें कंप्यूटर खंड की तैयारी, मिल सकेंगे अच्छे अंक
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) की टियर 2 परीक्षा जून में हैं। परीक्षा में कुछ ही समय शेष है। ऐसे में सभी अभ्यर्थी महत्वपूर्ण भागों पर फोकस कर रहे हैं। कंप्यूटर इस परीक्षा का महत्वपूर्ण खंड होने के साथ-साथ स्कोरिंग खंड भी माना जाता है। आइए जानते हैं कंप्यूटर की तैयारी की कुछ खास टिप्स, जिनका उपयोग कर आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
कंप्यूटर का पाठ्यक्रम क्या है?
SSC CHSL के कंप्यूटर के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर बेसिक्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट वर्किंग, नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा के खंड है। कंप्यूटर बेसिक्स में कीबोर्ड के शॉर्टकट्स, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), कंप्यूटर मेमोरी, बेकअप डिवाइस, विंडो एक्सप्लोरर के बारे में पढ़ना होगा। सॉफ्टवेयर में एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावर पॉइंट, आउटलुक, माइक्रोसॉफ्ट विंडो जैसे टॉपिक हैं। इंटरनेट वर्किंग में वेब ब्राउसिंग, सर्चिंग, डाउनलोडिंग, अपलोडिंग, ई-बैंकिंग और साइबर सुरक्षा खंड में नेटवर्क सुरक्षा, वायरस, प्रोटोकॉल के बारे में पढ़ना होगा।
कंप्यूटर की तैयारी के लिए किताबें
SSC CHSL के कंप्यूटर खंड की तैयारी के लिए कई किताबें उपलब्ध हैं, लेकिन उम्मीदवार पाठ्यक्रम के अनुरूप किताबों का इस्तेमाल करें। उम्मीदवार अरिहंत की कंप्यूटर जागरूकता, शिखा अग्रवाल की कंप्यूटर ज्ञान, सौम्या रंजन बहरा की कंप्यूटर अवेयरनेस ऑब्जेक्टिव एंड सब्जेक्टिव, किरन की ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर नॉलेज एंड अवेयरनेस किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा पढ़ाई के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करें। यूट्यूब वीडियो से कठिन टॉपिक भी आसानी से समझ पाएंगे।
ऐसे करें तैयारी
कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट, इनपुट-आउटपुट डिवाइस, कंप्यूटर संगठन, CPU, कंप्यूटर वायरस, वेब ब्राउजिंग, कंप्यूटर मेमोरी की जानकारी के लिए नोट्स बनाएं। कंप्यूटर की बुनियादी अवधारणाएं समझने के बाद एमएस ऑफिस, एमएस आउटलुक और ऑनलाइन बैंकिंग सॉफ्टवेयर जैसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम आदि पर पकड़ मजबूत करें। अपने मोबाइल और कंप्यूटर में सभी आवश्यक एप्लीकेशन डाउनलोड करें। इनका उपयोग करने से फंक्शन के बारे में पता चल सकेगा। हैंकिंग, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, साइबर खतरे, नेट बैंकिंग और डेटाबेस आदि के बारे में जरूर पढ़ें।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करना सबसे ज्यादा जरूरी है। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन करते समय दोहराए जाने वाले टॉपिकों की सूची बना लें। इन टॉपिकों पर ज्यादा ध्यान दें। अपनी तैयारी का परीक्षण करने और जानकारियों को संशोधित करने के लिए समय-समय पर मॉक टेस्ट हल करें। नियमित रूप से मॉक टेस्ट हल करने से समय प्रबंधन मजबूत होगा और प्रदर्शन में सुधार होगा।