
BPSC मुख्य परीक्षा के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, 12 मई से होगी परीक्षा
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 6 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।
जिन उम्मीदवारों ने 12 फरवरी को आयोजित BPSC की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट से माध्यम से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए आखिरी तारीख 20 अप्रैल निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 22 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
4 विषय
क्या है परीक्षा का टाइम टेबल?
BPSC की मुख्य परीक्षा 4 विषयों के साथ 1 निबंध का पेपर होगा।
12 मई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन (पेपर 1) की परीक्षा होगी।
17 मई को सुबह की पाली में सामान्य अध्ययन (पेपर 2) की परीक्षा होगी।
इसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी।
18 मई को सुबह निबंध और दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक वैकल्पिक विषय का पेपर होगा।
अंक
कितने अंक की होगी मुख्य परीक्षा?
BPSC की मुख्य परीक्षा कुल 900 अंकों की होती है।
इसमें सामान्य अध्ययन पेपर 1, सामान्य अध्ययन पेपर 2 और निबंध के 300-300 अंक होते हैं।
सामान्य हिंदी और वैकल्पिक विषय 100-100 अंक के होते हैं, लेकिन इनमें प्राप्त अंकों की गणना परिणाम में नहीं की जाती है।
इन दोनों विषयों में केवल न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इंटरव्यू के लिए कुल 120 अंक होते हैं।
अंतिम परीक्षा परिणाम 1,020 अंकों के आधार पर बनता है।
प्रवेश
अक्टूबर में घोषित होगा परीक्षा परिणाम
मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के 1 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे।
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई को घोषित किए जाने की संभावना है। रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू की तारीख 11 अगस्त निर्धारित है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंक को जोड़कर अंतिम परिणाम तैयार किया जाएगा। इसके बाद 9 अक्टूबर को परीक्षा परिणाम घोषित होगा।
आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे आवेदन
68वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में 2.50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 3,590 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता पाई थी।
अब ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे। उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय ही मुख्य परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय की जानकारी भी देनी होगी।