Page Loader
SSC CHSL के लिए रीजनिंग खंड की ऐसे करें तैयारी, मिल सकेंगे अच्छे अंक
SSC CHSL के लिए रीजनिंग की तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

SSC CHSL के लिए रीजनिंग खंड की ऐसे करें तैयारी, मिल सकेंगे अच्छे अंक

लेखन राशि
Jun 01, 2023
10:26 am

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर 2 की परीक्षा जून में है। परीक्षा में अब कम समय बाकी है। ऐसे में अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हैं। टियर 2 की परीक्षा में रीजनिंग से कई सवाल आते हैं। अंग्रेजी के अलावा रीजनिंग भी परीक्षा का स्कोरिंग खंड माना जाता है, लेकिन कुछ छात्र इस विषय में कठिनाई महसूस करते हैं। आइए जानते हैं SSC CHSL परीक्षा के लिए रीजिनिंग खंड की तैयारी कैसे करें।

टॉपिक

इन टॉपिकों पर करें विशेष फोकस

लॉजिकल रीजनिंग में गैर-मौखिक प्रश्न, शब्द निर्माण, वर्गीकरण, श्रृंखला, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा और दूरी सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय माने जाते हैं। ये विषय कम समय लेते हैं। ऐसे में इन्हें पहले हल करना सीखें ताकि पहेलियों और संख्यात्मक गणनाओं से जुड़े प्रश्नों को हल करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। रक्त संबंध और दर्पण तस्वीर से भी सवाल पूछे जाते हैं, इन्हें भी अच्छे से तैयार कर लें। इसके अलावा सिलोगिज्म पर भी फोकस करें।

अभ्यास

रीजनिंग का अभ्यास करें 

रीजनिंग गणित से बिल्कुल अलग है और इसमें सवालों का सीधा उत्तर नहीं होता। आपको सवालों को अलग-अलग तरीके से हल करना होगा तभी आप हल तक पहुंच पाएंगे। सवालों को जल्दी हल करने की समझ अभ्यास से विकसित होगी। उम्मीदवार पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें और परीक्षा में दोहराए जाने वाले टॉपिकों पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा टाइमर लगाकर नियमित रूप से मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। इससे सवाल हल करने की गति बढ़ेगी।

रीजनिंग

रीजनिंग के लिए किताबें

रीजनिंग के लिए उम्मीदवार एमके पांडे की विश्लेषणात्मक तर्क, एडगर थोर्प की रीजनिंग का परीक्षण, आरएस अग्रवाल की मौखिक और गैर-मौखिक तर्क के लिए एक आधुनिक दृष्टिकोण नामक किताब, बीएस सिजवाली और इंदु सिजवाली की मौखिक, गैर-मौखिक और विश्लेषणात्मक तर्क के लिए नया दृष्टिकोण नामक किताबों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा उम्मीदवार कुछ कोचिंग के नोट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रीजनिंग की किताबों से सवालों को हल करने की तकनीक सीखें और अभ्यास करें।

रीजनिंग

सवालों को हल करने के शॉर्टकट्स सीखें

परीक्षा में रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए कम समय मिलेगा। ऐसे में शॉर्टकट्स सीखें। इससे आप सवालों को जल्दी हल कर पाएंगे। इस विषय में हर सवाल को हल करने की कई तकनीक होती हैं। सबसे आसान तकनीकों को सीखें। रीजनिंग विषय को किताबों से पढ़ने की बजाय यूट्यूब से पढ़ें। इससे कठिन चीजें आसानी से समझ आ सकेंगी। रीजनिंग विषय में बोरियत से बचने के लिए ग्रुप स्टडी करें।