Page Loader
SSC CHSL पास करने के लिए जरूरी है गणित पर मजबूत पकड़, ऐसे करें तैयारी
SSC CHSL के लिए गणित की तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

SSC CHSL पास करने के लिए जरूरी है गणित पर मजबूत पकड़, ऐसे करें तैयारी

लेखन राशि
May 30, 2023
07:00 am

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर 2 परीक्षा में अंग्रेजी, रीजिनिंग, सामान्य जागरूकता के साथ गणित एक प्रमुख खंड है। गणित इस परीक्षा का कठिन खंड माना जाता है। इसमें अच्छे अंक लाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अगर अभ्यर्थी सही रणनीति का पालन करें तो इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं प्रथम प्रयास में टियर 2 की परीक्षा पास करने के लिए गणित की तैयारी कैसे करें।

गणित

गणित का पाठ्यक्रम क्या है?

गणित विषय में अनुपात और समानुपात, LCM और HCF, प्रतिशत, गति, समय और दूरी, उम्र, कार्य और समय, औसत, लाभ, हानि और छूट, ज्यामिति (वृत्त, त्रिभुज, चतुर्भुज), क्षेत्रमिति (घन, बेलन, गोला, पिरामिड), डाटा व्याख्या, त्रिकोणमिति, ऊंचाई और दूरी के सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवार पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ लें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन कर परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का पैटर्न समझें और अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें।

सूत्र

सभी फॉर्मूलों की एक सूची बनाएं

गणित में सबसे ज्यादा फॉर्मूलों का महत्व होता है। अगर आप फॉर्मूले याद कर लेंगे और उनका उपयोग करना सीख जाएंगे तो सवालों को हल करने में कठिनाई नहीं होगी। गणित के सभी महत्वपूर्ण फॉर्मूलों और शॉर्टकट्स का चार्ट बना लें। इसे अपनी स्टडी टेबल के पास चिपका लें और बार-बार रिवीजन करते रहें। फॉर्मूले को रटने की गलती न करें। फॉर्मूलों को समझकर उनसे संबंधित सवालों को हल करें। इससे याद करने में आसानी रहेगी।

प्रश्न

गणित के प्रश्नों का अभ्यास है जरूरी

गणित बहुत ही व्यवहारिक विषय हैं और इसे एक बार पढ़ने से आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। आपको अध्यायों और सिद्धांतों को समझना चाहिए, इसके बाद अभ्यास शुरू करें। गणित पढ़ते समय सबसे पहले पिछले साल के प्रश्नपत्र से प्रश्नों का अभ्यास शुरू करें। इसके बाद अलग-अलग कठिनाई स्तरों के गणित के सवालों को हल करें। उम्मीदवार तैयारी के दौरान टाइमर लगा कर ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट हल करें।

किताब

गणित के लिए जरूरी किताबें

SSC CHSL के लिए गणित की कई सारी किताबें उपलब्ध हैं, लेकिन उम्मीदवार ऐसी किताबों का चयन करें, जिसमें सवालों को हल करने के लिए सरल और सटीक तरीके का उपयोग किया गया हो। उम्मीदवार आरएस अग्रवाल की मात्रात्मक योग्यता, राजेश वर्मा की फास्ट ट्रैक, कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 तक गणित की NCERT किताब, राकेश यादव की एडवांस मैथ्स, अरिहंत प्रकाश और सर्वेश शर्मा की गणित की किताबों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

समय प्रबंधन

समय प्रबंधन है जरूरी

गणित के सवालों को हल करने में ज्यादा समय लगता है, ऐसे में छात्र समय प्रबंधन पर ध्यान दें। केवल सवालों को हल करने से समय प्रबंधन मजबूत नहीं होगा। आपको सवालों को जल्दी हल करने के लिए शॉर्टकट्स और तकनीकें सीखनी होगी। उम्मीदवार अलग-अलग संख्याओं के पहाड़े, वर्गमूल, घनमूल को याद कर लें। इससे सवाल हल करने में कम समय लगेगा। घर पर बिल्कुल परीक्षा जैसा माहौल बनाकर सैंपल पेपर हल करें।