
SSC CGL 2021 के लिए प्रक्रिया शुरू, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
केंद्र सरकार में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 (CGL) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नोटिफिकेशन के साथ ही SSC ने अपनी वेबसाइट पर आवेदन का लिंक भी एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर 23 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिये यह परीक्षा अप्रैल, 2022 में आयोजित की जाएगी।
महत्वपूर्ण
SSC CGL परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों को कर लें नोट
आवेदन पत्र भरने की तारीख: 23 दिसंबर, 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23 जनवरी, 2022 (रात 11:30 बजे)
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी, 2022 (रात 11:30 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि: 26 जनवरी, 2022 (रात 11:30 बजे तक)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2022
आवेदन में सुधार करने की तारीख: 28 जनवरी से 1 फरवरी, 2022
SSC CGL टियर-1 परीक्षा: अप्रैल, 2022
भर्ती
SSC CGL परीक्षा पास करने पर किन पदों पर होगी भर्ती?
CGL भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ग्रुप-B और ग्रुप-C वर्ग के पदों पर नियुक्त किया जाता है।
इस भर्ती प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, अस्सिटेंट इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, टैक्स अस्सिटेंट तथा अपर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है।
योग्यता
SSC CGL भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?
SSC CGL परीक्षा 2021 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ तिथि पर 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट की जाती है।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC CGL नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
SSC CGL 2021 परीक्षा के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई भी शुल्क नहीं देना है।
बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) नेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, मेस्ट्रो या भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से चालान बनवाकर किया जा सकता है।
आवेदन
SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
वन-टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए, 'लॉगिन' सेक्शन में दिए गए 'रजिस्टर नाउ' लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन पूरा करें और प्रोफाइल बनाएं।
अपनी 'पंजीकरण संख्या' और पासवर्ड के माध्यम से SSC पोर्टल पर लॉगिन करें।
'लेटेस्ट नोटिफिकेशन' टैब के तहत 'सीजीएल 2022' सेक्शन में 'अप्लाई' पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरें, पद का चयन करें, दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट ले लें।