JEE मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा आज से शुरू, 2 पालियों में हो रहा आयोजन
इंजीनियरिंग में दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के दूसरे सत्र का आयोजन आज से शुरू हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) 2 पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। परीक्षा आज से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगी।
कितने उम्मीदवार दे रहे हैं परीक्षा?
JEE मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा देश के लगभग 330 शहरों सहित विदेश के 15 शहरों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर अधिकारियों की ओर से कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया जाएगा, इसलिए सभी छात्रों को मास्क पहनना होगा।
नहीं बनाया गया कोई सख्त ड्रेस कोड
JEE मेन की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई सख्त ड्रेस कोड नहीं बनाया गया है। उम्मीदवार सामान्य ड्रेस में परीक्षा देने जा सकते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार के गहने जैसे झुमके, घड़ी, कोई गैजेट, चूड़ी, अंगूठियों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। अगर धार्मिक कारणों के चलते कोई अभ्यर्थी कड़ा या कृपाण पहनते हैं तो उन्हें जल्दी परीक्षा केंद्र पहुंचकर अधिकारियों को सूचित करना होगा।
दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेंगे 4 घंटे
परीक्षा हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा, लेकिन दिव्यांग वर्ग को 1 घंटे की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थी 4 घंटे में परीक्षा हल कर सकेंगे। दिव्यांग छात्रों को NTA की ओर से स्क्राइब यानि लेखक भी दिया जाएगा। छात्रों को परीक्षा केंद्रों में रफ वर्क के लिए रफ शीट मिलेगी जिसपर छात्रों को अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद ये शीट जमा करनी होगी।
उम्मीदवार को करना होगा इन निर्देशों का पालन
JEE मेन की परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र और पासपोर्ट साइज का फोटो ले जाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा कक्ष के अंदर कोई भी पेपर/स्टेशनरी सामग्री लेकर नहीं जा सकेंगे। केवल सामान्य ट्रांसपेरेंट बॉल पेन, ट्रांसपेरेंट बॉटल और हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं। ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।