मध्य प्रदेश पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को, इस तारीख से करें आवेदन
मध्य प्रदेश पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (ADDET) को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 9 जून से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून है। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 28 जून तक का समय दिया जाएगा।
क्या है MPESB ADDET परीक्षा?
ये एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिए मध्य प्रदेश में विभिन्न संस्थानों के पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। इस साल परीक्षा 25 जुलाई को 2 पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, सतना और सागर आदि शहरों में होगा।
कौन हो सकता है परीक्षा में शामिल?
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ जूलॉजी/गणित/कृषि विषय से 12वीं पास होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 दिसंबर, 2023 के आधार पर की जाएगी।
जानिए परीक्षा पैटर्न
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होती है। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के पाठ्यक्रम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, अंक शास्त्र शामिल है। परीक्षा 100 अंक की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी विषयों में सवालों का स्तर 11वीं से 12वीं के बीच होगा। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर भाषा चयन कर सूचना लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इसमें एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट (ADDET) 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण पूरा कर आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 400 रुपये और आरक्षित वर्ग को 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म में शिक्षा प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।