Page Loader
SSC: MTS, GD कॉन्स्टेबल और CGL समेत कई रिजल्ट की तारीखें घोषित, जानें कैसे करें डाउनलोड
SSC के अनुसार 28 फरवरी को घोषित होंगे जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 के नतीजे

SSC: MTS, GD कॉन्स्टेबल और CGL समेत कई रिजल्ट की तारीखें घोषित, जानें कैसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Feb 06, 2022
08:30 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा की है। SSC की तरफ से जारी की गई स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2019 (कौशल परीक्षा), मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) परीक्षा, 2020 (पेपर-I) (MTS) और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 (पेपर-II) के परिणाम 28 फरवरी को घोषित होंगे। छात्र इन परीक्षाओं के परिणाम SSC की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

जानकारी

नतीजों की घोषणा की तारीख अस्थायी- SSC

SSC ने अपने नोटिफिकेशन में यह सूचना भी दी है कि नतीजों की घोषणा की तारीख अस्थायी है और अगर जरूरत पड़ी तो SSC की तरफ से इन्हें बदला जा सकता है। अगर कोई बदलाव होता है तो आयोग इसकी सूचना पहले से दे देगा।

सटेनोग्राफर

स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा के नतीजे 10 मार्च को होंगे घोषित

संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा, 2019 (CGL) (फाइनल रिजल्ट) के परिणाम 15 फरवरी, 2022 को घोषित होंगे, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा 2019 (स्किल टेस्ट) का रिजल्ट 10 मार्च, 2022 को घोषित किया जाएगा। जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल में केंद्रीय अर्धिसैनिक पुलिस बल (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (GD) का रिजल्ट 15 अप्रैल को आएगा। CGL परीक्षा, 2020 (टियर-II) का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित होगा।

परीक्षण

GD कॉन्स्टेबल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक और मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा

SSC ने कहा है कि GD कॉन्सटेबल की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इनमें भी पास होने के बाद उनका चयन किया जाएगा। परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे। बता दें कि आयोग द्वारा यह परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

परिणाम

कैसे देखें GD कांस्‍टेबल 2021 के परिणाम?

GD कांस्‍टेबल 2021 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर रिजल्‍ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें। इसके बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्‍य के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें। SSC की तरफ से जारी की गईं अन्य परीक्षाओं की तिथियां जानने के लिए आप आयोग की स्टेटस रिपोर्ट पढ़ सकते हैं।