Page Loader
सेंट्रल रीजन के लिए SSC CGL परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SSC ने जारी किया CGL परीक्षा का प्रवेश पत्र

सेंट्रल रीजन के लिए SSC CGL परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Mar 27, 2022
12:54 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2021 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। हालांकि यह प्रवेश पत्र सेंट्रल रीजन (उत्तर प्रदेश और बिहार) के लिए जारी किया है यानि सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार क्षेत्र के उम्मीदवार ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा

CGL परीक्षा कब होगी?

बता दें कि आयोग की तरफ से CGL परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक किया जाएगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा केंद्र से जुड़ी अहम जानकारी दी गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी थी।

प्रश्न

CGL परीक्षा कितनी देर की होगी और कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

CGL परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों की परीक्षा (टियर- 1, 2, 3 और 4) के बाद होगा। टियर- 1 में चार विषयों (गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी) से 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों का एक घंटे का समय प्रदान किया जाएगा और हर गलत जवाब के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई है।

भर्ती

SSC CGL परीक्षा पास करने पर किन पदों पर होगी भर्ती?

CGL भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ग्रुप-B और ग्रुप-C वर्ग के पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस भर्ती प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, अस्सिटेंट इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट और अपर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है।

प्रवेश पत्र

CGL प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.ssc-cr.org पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे आवेदन की स्थिति से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे और यहां CGL आवेदन की स्थिति से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अब क्षेत्र की सूची में सेंट्रल रीजन के लिंक पर क्लिक करें और मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें। अब आपका प्रवेश पत्र आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।