SSC CHSL 2020-21 परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां से देखें अपना रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जाम (CHSL) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं कक्षा के स्तर पर होने वाली इस सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा का परिणाम SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। बता दें कि यह परीक्षा SSC द्वारा 12 अप्रैल, 2021 से लेकर 19 अप्रैल 2021 तक और फिर 4 अगस्त, 2021 से लेकर 12 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी।
SSC CHSL 2020 टियर-1 रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किये गये हैं। साथ ही SSC CHSL टियर-2 एग्जाम के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट भी दी गई है। जो अभ्यर्थी टियर-1 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अब अपना रिजल्ट आगे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 4,726 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
सामान्य श्रेणी की कट-ऑफ 141.88884 अंक रही और 8,118 अभ्यर्थी सफल हुए। OBC की कट-ऑफ 139.46324 अंक रही और 10,909 अभ्यर्थी सफल हुए। EWS की कट-ऑफ 117.59934 अंक रही और 8,302 अभ्यर्थी सफल हुए। SC की कट-ऑफ 114.16301 अंक रही और 8,696 अभ्यर्थी सफल हुए। ST की कट-ऑफ 108.88563 अंक रही और 3,293 अभ्यर्थी सफल हुए। बता दें कि टियर-2 की परीक्षा 9 जनवरी, 2022 को होगी। टियर-1 क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड SSC जल्द जारी करेगा।
सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब वेबसाइट पर दिए गये लिंक 'Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (CHSLE), 2020 - Declaration of Result of Tier-I for appearing in Tier-II' पर क्लिक करें। उम्मीदवारों के सामने .pdf फाइल होगी, जिसमें क्वालिफाई करने वाले सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर और नाम आपको मिल जाएंगे। पहले चरण के नतीजों के आधार पर आयोग ने कुल 45,429 उम्मीदवारों टियर-2 के लिए सफल घोषित किया है।
परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर 5 नवंबर से 4 दिसंबर, 2021 तक SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 2020 के नंबर आयोग की वेबसाइट पर 05 नवंबर 2021 को जारी किये जाएंगे। अभ्यर्थी 05 नवंबर, 2021 से लेकर 25 नवंबर, 2021 तक वेबसाइट से अपने नंबर चेक कर सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले और न कर पाने वाले, सभी अभ्यर्थियों के नंबर अपलोड किये जाएंगे।