
NEET में धांधली: पांच राज्यों से जुड़े तार, 20 लाख में एक सीट की नीलामी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चिकित्सा के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित हुुई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर ग्रेजुएशन (NEET UG) परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
दो दिन की छानबीन के बाद CBI को पता चला है कि इस मामले के तार दिल्ली और हरियाणा के अलावा तीन अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं और NEET की एक-एक सीट का 20 लाख रुपये में सौदा हुआ था।
सॉल्वर
इन राज्यों से जुड़े हैं पेपर सॉल्वर के तार
NDTV के मुताबिक, NEET में पेपर सॉल्वर के तार दिल्ली के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से जुड़े हैं।
एजेंसी सूत्रों की मानें तो NEET की एक-एक सीट के लिए 20 लाख रुपये की सौदेबाजी हुई थी।
इसमें पांच लाख रूपये की रकम उस सॉल्वर को दी गई जिसने छात्र की जगह खुद बैठकर परीक्षा दी और बाकी बची राशि ऐसे लोगों को मिली जिन्होंने इस पूरी धांधली की योजना बनाई।
कार्रवाई
CBI और NTA ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
बता दें कि CBI और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली और आसपास के केंद्रों पर नकल कराने वाले गिरोह सक्रिय हैं।
CBI के अनुसार, फर्जी अभ्यर्थियों की योजना मोटी रकम लेकर वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर यह परीक्षा देने की थी।
जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपियों ने अभ्यर्थियों से उनका यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केन्द्र पाने के लिए आवश्यक बदलाव भी किए थे।
योजना
अपने बचने का पुख्त इंतजाम करत हैं गैंग के सदस्य
छापेमारी के दौरान CBI के अधिकारियों को यह भी पता चला कि इस गैंग के सदस्य परीक्षा के दौरान खुद के बचने का भी पुख्ता इंतजाम करते हैं। वे परीक्षा में तस्वीरों को मिलाने या बदलने की प्रक्रिया का भी उपयोग करते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ये सॉल्वर और बिचौलिये अपने सहयोगियों के साथ 16 और 17 जुलाई को दिल्ली आए थे और यहां कुछ होटलों में ठहरे थे।
मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी
दिल्ली से लेकर हरियाणा तक हुईं गिरफ्तारियां
पूरी धांधली के मास्टरमाइंड सुशील रंजन और निधि को दिल्ली के हैवलॉक स्क्वायर परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़ा गया, जबकि कृष्ण शंकर योगी और सनी रंजन को फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित स्कूल से गिरफ्तार किया गया।
जीपू लाल को हरियाणा और रघुनंदन को दिल्ली के स्कूल से गिरफ्तार किया गया, वहीं भरत सिंह को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा सौरभ दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय से गिरफ्तार किया गया।
उपस्थित
NEET UG में करीब 95 प्रतिशत उम्मीदवार हुए उपस्थित
बता दें कि इस बार आयोजित की गई NEET UG की परीक्षा में करीब 95 प्रतिशत उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की गई।
इस परीक्षा के लिए कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख छात्राएं थीं।
यह पहली बार था जब इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की संख्या 18 लाख के पार गई। इस बार 2021 की तुलना में 2.5 लाख अधिक छात्रों ने आवेदन किया था।