NEET-PG के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च को होगी परीक्षा
क्या है खबर?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-स्नातकोत्तर (NEET-PG) 2022 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।
NBEMS की तरफ से यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 फरवरी, 2022 को रात 11:55 बजे तक चलेगी।
जो इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो NBEMS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
तिथियाँ
NEET-PG परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इन तिथियों का रखें ध्यान
NEET-PG आवेदन प्रक्रिया: 15 जनवरी शाम 3 बजे से 4 फरवरी, 2022 रात 11:55 बजे तक
आवेदन पत्र में सुधार: 8 फरवरी, 2022 से 11 फरवरी, 2022
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में सुधार: 24 फरवरी, 2022 से 27 फरवरी, 2022
NEET-PG 2022 एडमिट कार्ड: 7 मार्च, 2022
NEET-PG 2022 परीक्षा तिथि: 12 मार्च, 2022
NEET-PG 2022 रिजल्ट की घोषणा: 31 मार्च, 2022
योग्यता
परीक्षा के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना है?
योग्यता: NEET-PG 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की डिग्री और एक साल की इंटर्नशिप होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन करें जिनकी इंटर्नशिप मई, 2022 तक पूरी हो जाए।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 4,250 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 3,250 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन
NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
NEET PG 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने लिए NBEMS के परीक्षा पोर्टल www.nbe.edu.in पर जाएं।
अब NEET-PG परीक्षा के लिए लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण पूरा करें।
इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
अब आवेदन सत्यापित करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अंत में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें और परीक्षा शुल्क जमा करें।
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप NBEMS का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
जानकारी
मार्च में आयोजित होगा डेमो टेस्ट
बता दें कि 1 मार्च, 2022 से उम्मीदवारों की सुविधा के लिए डेमो टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्रारूप से परिचित कराने के लिए आयोजित किए जाएंगे।