
NEET-PG 2022 स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, जानिए क्या है वजह
क्या है खबर?
चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (NEET-PG) परीक्षा स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
याचिका में कहा गया है कि बहुत सारे छात्र बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) स्नातक परीक्षा के लिए अनिवार्य इंटर्नशिप को पूरा नहीं कर पाए हैं और इस कारण वे NEET-PG 2022 की परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे।
याचिका
6 MBBS छात्रों ने दायर की याचिका
यह याचिका छह MBBS स्नातकों ने दुबे लॉ चेम्बर के माध्यम से दायर की है।
याचिकाकर्ताओं की मांग है कि जब तक परीक्षा के लिए अनिवार्य शर्ते पूरी नहीं हो जातीं, तब तक के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए।
याचिकर्ताओं का कहना है कि सैकड़ों MBBS उत्तीर्ण छात्रों की इंटर्नशिप कोविड-19 महामारी को संभालने के दौरान बाधित हुई है जिसकी वजह से वह NEET-PG परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
जानकारी
इंटर्नशिप स्थगित क्यों हुई थी?
दुबे लॉ चेम्बर के वकील ने कहा, "याचिकाकर्ताओं (1,500 उम्मीदवारों के साथ) ने उल्लेख किया है कि वह 2021 में कोविड से जुड़े कार्य कर रहे थे और इसलिए उनकी इंटर्नशिप स्थगित कर दी गई थी।"
इंटर्नशिप
31 मई तक इंटर्नशिप पूरी करने की शर्त को मिली चुनौती
याचिका में NEET-PG के लिए आवेदन की उस शर्त को चुनौती दी गई है जिसमें 31 मई, 2022 तक इंटर्नशिप पूरा करने को कहा गया है।
इस याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 3 मई, 2021 को दिए गए एक बयान का भी हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने NEET-PG 2021 को चार महीने के लिए स्थगित करने की बात कही थी।
समय सीमा
याचिका में इंटर्नशिप पूरा करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग
याचिका में इंटर्नशिप पूरा करने की समय सीमा 31 मई से आगे बढ़ाने की मांग की गई है।
बता दें कि 7 जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने NEET-PG काउंसलिंग 2021 को हरी झंडी दी थी।
कोर्ट के अंतरिम फैसले के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27 फीसदी आरक्षण को स्वीकृति दी गई है, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 10 फीसदी आरक्षण इस वर्ष प्रभावी रखने पर सहमति बनी थी।
जानकारी
शुरू हो चुकी है NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन की परीक्षा
बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 12 मार्च, 2022 को NEET-PG परीक्षा कराने वाला है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2022 है।