Page Loader
JEE Main 2021: NTA ने 23 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए जारी किये दिशानिर्देश

JEE Main 2021: NTA ने 23 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए जारी किये दिशानिर्देश

Feb 21, 2021
02:53 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 23 फरवरी से 26 फरवरी तक ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2021 के पहले सेशन का आयोजन करने वाली है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए NTA ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनका पालन न करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। इस कारण जारी हुए दिशानिर्देश जरूर पढ़े लें और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ ले जाना न भूलें।

दिशानिर्देश

परीक्षा के दिन के लिए जारी हुए ये दिशानिर्देश

परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा। उम्मीदवारों के बीच दो-दो सीटों का अंतर होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले हैंड सैनिटाइजर का उपयोग कर उनके हाथ सैनिटाइज कराएं जाएंगे। थर्मो गन के जरिये परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले उम्मीदवारों के शरीर का तापमान जांचा जाएगा। JEE मेन एडमिट कार्ड 2021 पर लगे बारकोड को स्कैन करने के लिए परीक्षा केंद्र के दरवाजे पर बारकोड रीडर का इस्तेमाल होगा।

महत्वपूर्ण चीजें

इन बातों का रखें खास ध्यान

JEE मेंन 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। उसके बाद उन्हें वहां प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्हें वहां गुट बनाकर कई लोगों के साथ खड़े होने से बचना होगा। उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेजों जैसे पासपोर्ट साइज का एक फोटो, एक मान्य फोटो पहचान पत्र, एडमिट कार्ड और उसके साथ मिले अंडरटेकिंग पर सिग्नेचर कर ले जाना होगा। ड्राइंग परीक्षा के लिए उन्हें जरूरी स्टेशनरी अपने साथ ले जानी होगी।

जानकारी

साथ ले जाना होगा यह सर्टिफिकेट

इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में उनकी सीट पर कुछ रफ पेपर मिलेंगे। उन्हें अपने साथ कोई पेपर ले जाने की जरूरत नहीं है। साथ ही विकलांग श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को PwD सर्टिफिकेट साथ ले जाना होगा।

एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें

जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा तारीख से लेकर परीक्षा केंद्र का पता, वहां पहुंचने का समय और परीक्षा का समय आदि सभी विवरण एडमिट कार्ड पर दिए गए हैं। उन्हें ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार ही परीक्षा के लिए समय पर घर से निकलें। इस साल देश के कुल 392 शहरों में बने परीक्षा केंद्रों पर JEE मेन 2021 का आयोजन हो रहा है। कुछ परीक्षा केंद्र विदेशों में भी बनाए गए हैं।

टिप्स

कैसे करें तैयारी?

JEE मेन 2021 में अब दो दिन ही बाकी रह गए हैं और ऐसे में उम्मीदवार तनाव में आ जाते हैं। हम उन्हें सलाह देंगे कि तनाव में आए बिना अब केवल उन चीजों पर नजर डालें, जिनसे परीक्षा में अधिक नंबर के प्रश्न आते हैं। नया पढ़ने से बचें। इससे कन्फयूजन हो सकता है और वे पढ़ी हुईं चीजें भूल सकते हैं। परीक्षा से एक दिन पहले समय से सो जाएं और अपना सारा सामान एक जगह रख लें।

JEE मेन

क्यों होता है इस परीक्षा का आयोजन?

JEE मेन एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसका आयोजन हर साल दो बार होता है, लेकिन इस साल यह चार सेशन्स में आयोजित हो रही है। यह देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) आदि में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक पात्रता परीक्षा है। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड में शामिल होना होता है। उसके बाद उसमें प्राप्त रैंक के आधार पर उन्हें कॉलेज मिलता है।