NEET: इन दोनों छात्रों के आए 720 से में 720 नंबर; लेकिन शोएब क्यों बने टॉपर?
लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) अंडर ग्रेजुएट (UG) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। दिल्ली की आकांक्षा सिंह ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए हैं। इसके बाबजूद वे टॉपर नहीं बन पाईं हैं। आकांक्षा की तरह ओडिशा के शोएब आफताब ने भी पूरे नबंर प्राप्त किए हैं और वे टॉपर बने हैं। इस साल कोरोना वायरस के कारण परीक्षा के आयोजन 13 सितंबर को हुआ था।
आयु के कारण आकांक्षा नहीं बन पाईं टॉपर
पूरे नंबर हालिस करने के बाद भी आकांक्षा अपनी उम्र के कारण दूसरे नंबर पर हैं। NTA की टाई ब्रेकिंग पॉलिसी में पहले जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान में प्राप्त नंबर देखते हैं। इनके समान होने पर गलत उत्तरों की संख्या को देखा जाता है और अगर अभी भी नंबर समान है तो अंत में ज्यादा आयु वाले को टॉपर घोषित किया जाता है। शोएब, आकांक्षा से आयु में बड़े हैं। इसलिए उन्हें टॉपर घोषित किया गया है।
टॉप पांच में शामिल हैं तीन लड़कियों के नाम
NEET में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में से कुल 7.7 लाख छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल टॉप पांच की लिस्ट में तीन लड़कियों के नाम शामिल हैं। तेलंगाना की तुम्मला स्निकिता, राजस्थान के विनीत शर्मा, हरियाणा की अमृषा खेतान और आंध्र प्रदेश की गुथी चैतन्य सिंधु ने 720 में से 715 नंबर हासिल किए हैं। टाई ब्रेकिंग पॉलिसी के आधार पर तुम्मला तीसरे, विनीत चौथे, अमृषा पांचवें और सिंधु छठे स्थान पर हैं।
कुल कितने छात्रों ने पास की परीक्षा?
बता दें कि आठ से 20 रैंक प्राप्त करने वालों ने 720 में से 710 नंबर हासिल किए हैं। वहीं 25वें से 50वें स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों ने 720 में से 705 नंबर प्राप्त किए हैं और इनकी रैंक भी टाई ब्रेकिंग पॉलिसी के आधार पर तय की गई है। इस साल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और 14.37 लाख उम्मीदवार उसमें शामिल हुए थे।
इन छात्रों का नहीं आया रिजल्ट
कोरोना वायरस के कारण कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में 14 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया था। इसका रिजल्ट अभी नहीं जारी किया गया है। इन उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
NEET UG 2020 का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स बनकर आ जाएगा। उसमें आपको अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, सिक्योरिटी पिन भरकर नीचे दी गई सबमिट बटन पर टैप करना होगा। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्यके लिए डाउनलोड कर रख लें। रिजल्ट देखने का सीधा लिंक प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।