UPJEE 2022: पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) के नतीजे जारी कर दिए हैं। UPJEE 2022 का आयोजन 27 से 30 जून के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
UPJEE में इन छात्रों ने किया टॉप
इंजीनियरिंग वर्ग में रिया सिंह ने 376.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार प्रियम दीक्षित ने 376.3 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और शिवा तोमर ने 376.3 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं फार्मेसी वर्ग में अतुल कुमार ने 313.3 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। मनोज कुमार राणा ने 301.8 अंक प्राप्त कर दूसरा और शुभम कुमार ने 290.9 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
एक लाख के करीब पहुंच सकती हैं पॉलिटेक्निक में खाली सीटों की संख्या
पॉलिटेक्निक की 2,41,810 सीटों के लिए इस बार 2,18,286 छात्रों ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर केवल 1,47,673 छात्र पहुंचे और 70,613 ने परीक्षा ही छोड़ दी थी। ऐसे में इन आंकड़ों की तुलना करने पर हमें पता चलता है कि इस सत्र में 94,173 सीटें खाली रह जाएंगी। वहीं, अगर 10,000 उम्मीदवार इस परीक्षा में फेल हो गए या किसी अन्य कारण से एडमिशन नहीं लेते हैं तो लगभग एक लाख सीटें खाली रह सकती हैं।
JEECUP जल्द शुरू करेगा काउंसलिंग प्रक्रिया
इस प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 3 जुलाई को जारी कर दी गई थी और 18 जुलाई को इसके नतीजे जारी कर दिए थे। JEECUP की तरफ से अब इस प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा जिसकी तारीख की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके कुल तीन चरण होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें UPJEE के नतीजे
UPJEE के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ई सर्विस के लिंक पर क्लिक करें। अब स्कोर कार्ड का एक विकल्प खुल कर आएगा, इस पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जिस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकलवा लें।