भारत की केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए दें ये प्रवेश परीक्षा, जल्द करें आवेदन
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। भारत की 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से किसी एक में प्रवेश लेने के लिए आपको केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUCET) 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जी हां, आपको इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश की 14 क्रेंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन।
इस तिथि तक करना होगा आवेदन
CUCET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2020 है। UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा 30-31 मई, 2020 को की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 मई, 2020 को जारी किए जाएंगे। वहीं रिसर्च कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06-07 जून, 2020 को किया जाएगा। रिजल्ट 26 जून, 2020 को जारी किया जाएगा।
ऐसी होगी परीक्षा, देनी होगी इतनी फीस
अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में OMR आधारित प्रश्न होंगे। वहीं रिसर्च कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। UG के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग को 800 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। रिसर्च प्रोग्राम के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये देनी होगी।
कौन ले सकता है प्रवेश?
12वीं कर चुके और 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके या स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
इन 14 विश्वविद्यालय में मिलेगा प्रवेश
इसके माध्यम से असम विश्वविद्यालय सिलचर, बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय, बेंगलुरु बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा का केंद्रीय विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओडिशा, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय, खल्लिकोट विश्वविद्यालय बेरहामपुर और सरदार पटेल विश्वविद्यालय ऑफ पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय जोधपुर में प्रवेश मिलता है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार को cucetexams.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय चुनने के लिए विभिन्न विकल्प मिलेंगे, जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं और जिस कार्यक्रम में वे रुचि रखते हैं। वे कई विकल्प भी चुन सकते हैं। आवेदन जमा करने से पहले ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर जरुर रख लें।
यहां से करें आवेदन
प्रवेश परीक्षा की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।