भारत की ये युनिवर्सिटी करा रही कोरोना वायरस पर कोर्स, जानें कब से होगा शुरू
दुनियाभर में कोरोना वायरस समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। जिस कारण स्कूल से लेकर ऑफिस तक सभी बंद हो गए हैं। अमेरिका से लकर चीन तक सभी देश कोरोना वायरस का तोड़ निकालने में लगे हैं। हर रोज अलग-अलग तरह की नई रिसर्च सामने आ रही हैं। इसी बीच भारत में नई पहल होने जा रही है। भारत की एक यूनिवर्सिटी इस पर कोर्स शुरू करने जा रही है। आइए जानें पूरी खबर।
CCSU करा रही कोर्स
उत्तर प्रदेश के मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) कोरोना वायरस पर कोर्स शुरू करने जा रही है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एनके तनेजा का कहना है कि इस कोर्स में सार्स और कोरोनावायरस (SARS-COV2) के बारे में पढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये कोर्स भी यूनिवर्सिटी में चल रहे एक साल के डिजास्टर मैनेजमेंट डिप्लोमा का हिस्सा होगा। इससे छात्रों को कोराना वायरस और सार्स की विस्तृत जानकारी मिलेगी।
कौन बनाएगा सिलेबस?
यूनिवर्सिटी के जूलॉजी, बॉटनी और एनवायर्नमेंटल साइंसेज विभागों के प्रमुखों को इस कोर्स के सिलेबस व करिकुलम बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स में दो सेमेस्टर होते हैं। पहले सेमेस्टर में फ्लड, लैंड स्टॉर्म्स, सी स्टॉर्म्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इसी के दूसरे सेमेस्टर में नोवेल कोरोना वायरस के बारे में पढ़ाया जाएगा। जिसमें जूलॉजी और बायोलॉजी विभाग मदद करेंगे।
दो महीने में शुरू हो सकता है कोर्स
वीसी एनके तनेजा ने ये भी बताया कि इस कोर्स को दो महीने में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस कोर्स को अनुमति मिल चुकी है, जिसके बाद यूनिवर्सिटी के एकेडेमिक काउंसिल के सामने अन्य स्वीकृतियों के लिए ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि कोर्स की फीस के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके लिए पूरा स्टडी मैटेरियल तैयारी किया जाएगा।