अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इन कार्यक्रमों में CUET के जरिए मिलेगा एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू
क्या है खबर?
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिए स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
AMU में CUET के जरिए आठ कोर्स में एडमिशन होंगे और आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई है।
आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, आवेदन पत्र में विवरण भरना, दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क का भुगतान शामिल है।
इन कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
कोर्स
AMU के इन आठ कोर्स में CUET के माध्यम से मिलेगा एडमिशन
B.Voc. - प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी
B.Voc. - पॉलीमर एण्ड कोटिंग टेक्नोलॉजी
B.Voc. - फैशन डिजाइन एण्ड गार्मेंट टेक्नोलॉजी
B.A (Hons) - संस्कृत
B.A (Hons) - पर्शियन
B.A (Hons) - वीमेन स्टडीज
B.A (Hons) - हिंदी
B.Sc. - गृह विज्ञान
बता दें कि 9 अप्रैल को AMU की अकादमिक परिषद ने इन स्नातक कार्यक्रमों में CUET के माध्यम से एडमिशन देने का निर्णय लिया था और इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने की।
एडमिशन
अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए AMU खुद की काउंसलिंग आयोजित करेगा
बता दें कि अन्य कोर्स के लिए AMU अपनी खुद की काउंसलिंग आयोजित करेगा।
प्रक्रिया के अनुसार, AMU से मान्यता प्राप्त मदरसों और संस्थानों के उम्मीदवार भी CUET स्कोर के आधार पर प्रवेश लेने के पात्र होंगे, बशर्ते वे AMU के प्रवेश के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।
इसके अलावा जिन छात्रों ने AMU ब्रिज कोर्स (CEPECAMI) से स्नातक किया है, वे CUET स्कोर के आधार पर प्रवेश लेने के पात्र होंगे।
आवेदन
CUET के लिए आवेदन कैसे करें?
जिन छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना है, वह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
इसके बाद 'application process' संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और 'Submit' पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना CUET आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें।
CUET एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
परीक्षा
जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा की पहली पाली में भाग-I (भाषा), दो चयनित डोमेन विषय और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे। दूसरी पाली में अन्य चार डोमेन विषयों की परीक्षा होगी।
CUET में NCERT की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मॉर्किंग होगी।
CUET प्रश्न पत्र 13 भाषाओं, हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी में होंगे।