UPPSC: PCS परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक आवेदन, एक पद के लिए 2,420 दावेदार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) के पदों के लिए 16 मार्च को भर्ती निकाली थी। अब इसकी आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और 250 पदों के लिए आयोग को कुल 6,05,023 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो एक पद के लिए 2,420 उम्मीदवार दावेदारी पेश कर रहे हैं और PCS भर्ती के लिए परीक्षा में स्पर्धा बढ़ गई है।
आयोग को कब कितने आवेदन प्राप्त हुए?
बता दें कि UPPSC को PCS भर्ती के लिए 16 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। आयोग के अनुसार, ऑनलाइन शुल्क जमा किए जाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल को 84,135 उम्मीदवारों ने शुल्क जमा किया और 76,927 उम्मीदवारों ने अंतिम रूप से आवेदन अपलोड किए। वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल को 7,334 उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म ऑनलाइन अपलोड किए। इस तरह एक माह में कुल 6,05,023 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
उप-प्रभागीय न्यायाधीश (SDM)- 39 पद उप पुलिस अधीक्षक (DSP)- 93 ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी (BDO)- 36 नायब तहसीलदार- 34 बेसिक शिक्षा अधिकारी- 13 सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO)- 04 जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO)- 05 बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO)- 14 बता दें कि इन पदों पर भर्ती की संख्या भविष्य में घट या बढ़ भी सकती है।
आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए आयोग में प्रदर्शन
बता दें कि PCS परीक्षा की आखिरी तारीख बढ़ाने के लिए छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आयोग के सामने प्रदर्शन किया और आयोग के सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था। प्रदर्शन के दौरान उम्मीदवारों ने दावा किया कि आवेदन के अंतिम दिनों में आयोग का सर्वर डाउन था और इस वजह से हजारों उम्मीदवार आवेदन से वंचित रह गए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि PCS 2021 परीक्षा के लिए 678 पदों पर भर्ती निकाली थी और इसके लिये 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि PCS 2020 परीक्षा के लिए 5,95,696 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। PCS 2019 के लिए 5,44,664 लोगों ने आवेदन किया था।