
AMU शुरू करने जा रही है AI में M.Tech सहित कई नए पाठ्यक्रम
क्या है खबर?
किसी भी छात्र के लिए ये बहुत जरुरी है कि वो ऐसा कोई कोर्स करें, जिसमें उसका एक उज्जल भविष्य हो।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) कई नए कोर्स शुरू करने जा रही है।
AMU आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस (AI) एवं रोबोटिक्स में M.Tech और सेंटर फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज के तहत हिजामा, दलक (मसाज) व इलाज बिल गिजा में नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है।
आइए जानें पूरी खबर।
कमेटी
कठित की गई एक महत्तवपूर्ण कमेटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पाठ्यक्रमों का प्रारुप तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
इसके साथ ही AMU में सर सैयद एवं दाराशिकोह चेयर भी स्थापित होंगे। इसके लिए दिए गए प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।
ये निर्णय शनिवार यानी 03 अगस्त, 2019 को कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल (AC) की बैठक में लिए गए हैं।
फैसले
लिए गए ये सबसे बड़े फैसले
बैठक में पहले कुलपति ने यूनिवर्सिटी की वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराया।
बैठक के 26 बिंदुओं पर आधारित एजेंडे को AC अपनी संस्तुति प्रदान की। जिसमें आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस एवं रोबोटिक्स में M.Tech और सेंटर फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज के तहत हिजामा, दलक (मसाज) व इलाज बिल गिजा के पाठ्यक्रम को मंजूरी देना सबसे बड़ा फैसले रहे।
इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक विभागों के पैनल ऑफ एक्सपट्र्स की संस्तुति भी इस निर्णय में शामिल है।
बैठक
बैठक में शामिल हुए ये लोग
बैठक में विभागाध्यक्ष के साथ-साथ संकायों के डीन, रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मुजीब उल्लाह जुबैरी, वित्त अधिकारी प्रो. जावेद अख्तरऔर प्रॉक्टर प्रो. अफीफुल्लाह शामिल हुए।
साल 2020 में यूनिवर्सिटी की स्थापना को 100 साल पूरे होने जा रहे हैं।
प्रो. तारिक मंसूर ने बताया कि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस को 25 लाख रुपये व सेंट्रल वक्फ काउंसिल ने रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडमी को 7 लाख रुपये प्रदान किया है।