LOADING...
ओमिक्रॉन के चलते दिल्ली में स्कूल-कॉलेज तत्काल प्रभाव से बंद
दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग केंद्र रहेंगे बंद

ओमिक्रॉन के चलते दिल्ली में स्कूल-कॉलेज तत्काल प्रभाव से बंद

लेखन तौसीफ
Dec 28, 2021
06:32 pm

क्या है खबर?

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़ने के साथ ही एक बार फिर पाबंदियों के दिन लौटने लगे हैं। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लॉन (GRAP) को लागू कर दिया है। इसका मतलब है कि दिल्ली में लेवल-1 का अलर्ट यानी 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। इसके बाद दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग केंद्र बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में 0.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट- अरविंद केजरीवाल

येलो अलर्ट का ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में 0.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है और हम ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान का लेवल-1 यानी येलो अलर्ट लागू कर रहे हैं। पाबंदियों का एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी और लागू किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि कोविड के मामले हल्के हैं, संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटिलेटर के इस्तेमाल में इजाफा नहीं हुआ है।

अलर्ट

येलो अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट क्या होता है?

कोरोना के कारण स्थिति अगर ज्यादा बिगड़ती है तो उसके हिसाब से दिल्ली सरकार प्लान तैयार करती है। 'येलो अलर्ट' तब जारी होता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। वहीं, संक्रमण दर 1 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-2 यानी अंबर अलर्ट, 2 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-3 यानी ऑरेंज अलर्ट और 5 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-4 यानी रेड अलर्ट जारी होता है।

Advertisement

अवकाश

1 से 15 जनवरी तक दिल्‍ली के स्‍कूलों में रहेगा शीतकालीन अवकाश

बता दें कि दिल्‍ली सरकार ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्‍ली के सरकारी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के लिए 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाएं या अन्य गतिविधियों का संचालन नहीं होगा। हालांकि, सरकार ने कहा है कि छात्रों ने इस शिक्षण सत्र में अभी तक हुई पढ़ाई के दौरान क्या-क्या सीखा है, इसे याद रखने के लिहाज से छात्रों को 'असाइनमेंट' दिए जाएंगे।

Advertisement

आदेश

दिल्ली में कक्षा छह से 12 की कक्षाएं 18 दिसंबर से खोलने का हुआ था आदेश

दिल्ली में कक्षा छह से 12 के स्कूलों को 18 दिसंबर से खोलने की अनुमति दी गई थी। यह कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही थी, लेकिन बुधवार से सभी कक्षाएं पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएंगी। दिल्ली में पहले कोरोना और फिर वायु प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे। दिल्ली सरकार के आदेश के बाद स्कूल बंद होने के साथ-साथ जिम, स्वीमिंग पूल, थिएटर आदि पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

Advertisement