
CSIR UGC NET परीक्षा हुई स्थगित, यहां देखें नई तारीखें
क्या है खबर?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।
NTA की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 5 और 6 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली ये परीक्षाएं अब क्रमश: 15 फरवरी और 18 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएंगी।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया शेड्यूल देख सकते हैं।
जानकारी
परीक्षा की तारीखों में संशोधन की जरूरत क्यों पड़ी?
कई उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की थी। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि CSIR UGC-NET 2021 की तारीख कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के साथ टकरा रही थी।
परीक्षा
दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
CSIR UGC-NET परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा और यह कंप्यूटर आधारित (CBT मोड) में आयोजित की जाएगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल शामिल होंगे।
बता दें कि उम्मीदवारों की समस्या के समाधान के लिए NTA की हेल्प डेस्क 011 40759000 या csirnet@nta.ac.in का प्रयोग कर सकते हैं।
आवेदन
परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर को शुरू हुई थी और यह 2 जनवरी, 2022 को समाप्त होगी।
आवेदन के लिए CSIR NET की आधिकारिक वेबसाइट www.csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें, इसके बाद आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
मांगी गई जरूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
सबमिट पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
योग्यता
परीक्षा के लिए क्या होगी योग्यता और आयु सीमा?
वह उम्मीदवार जो NET और JRF परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास MSc या समकक्ष डिग्री/एकीकृत BS-MS/BS-4 वर्ष/BE/BTech/BPharm/MBBS होनी चाहिए।
सामान्य (अनारक्षित) और OBC उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ और SC/ST, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है।
बता दें कि JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से कम है। वहीं, लेक्चरशिप (NET) के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
पैटर्न
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
पेपर में तीन भाग होंगे।
भाग ए में सामान्य योग्यता के 20 प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को प्रत्येक दो अंकों के 15 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
भाग बी में विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह खंड 70 अंकों का होगा और 20-35 प्रश्नों को हल करना होगा।
भाग सी में उच्च अंक वाले प्रश्न होंगे जो उम्मीदवार के वैज्ञानिक अवधारणाओं के ज्ञान और वैज्ञानिक अवधारणाओं के अनुप्रयोग का परीक्षण कर सकते हैं।