
दिल्ली: सोमवार से 100 प्रतिशत क्षमता से चलेंगी मेट्रो-बसें, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार ने शनिवार को अनलॉकिंग प्रक्रिया के एक और चरण का ऐलान कर दिया है। सोमवार से दिल्ली में मेट्रो और बसे 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी।
इसी तरह सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने शनिवार को हुई बैठक में इसकी घोषणा की है।
बता दें कि महामारी की चार लहरों का सामना कर चुकी दिल्ली में सरकार चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों हटा रही है।
आदेश
DDMA ने जारी किए राहत के आदेश
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, DDMA के जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के साथ टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है। ऐसे में सरकार ने सोमवार से कई तरह की ढील देने का निर्णय किया है।
इसके तहत मेट्रो और बसें 100 प्रतिशत क्षमता, सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता, प्रतिदिन दोपहर 12 से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार खोले जा सकेंगे।
सभागार
50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे सभागार
DDMA के आदेशानुसार, सभी सभागार और असेंबली हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। शादी और अंतिम संस्कार समारोह में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
इसी तरह वैक्सीनेशन और प्रत्येक सप्ताह RT-PCR टेस्ट की शर्त के साथ स्पा सेंटर भी खोले जा सकेंगे।
आदेश के अनुसार मेट्रो में अभी यात्रियों को खड़े होकर सफर करने पर अनुमति नहीं होगी और बसों में पीछे के दरवाजे से प्रवेश और आगे के दरवाजे से निकास करना होगा।
जानकारी
स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे
DDMA के आदेश में कहा गया है स्कूल-कॉलेज खोलने पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी। इसी तरह सभी धार्मिक स्थलों को भी खोला जा सकेगा, लेकिन उनमें लोगों के आवागमन पर पाबंदी जारी रहेगी।
चेतावनी
कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर दी कार्रवाई की चेतावनी
DDMA ने कहा कि बाजार व्यापार संघ, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल एसोसिएशन, जिम और योग संस्थान संघ, अन्य व्यापार संघ और निवासी कल्याण संघ भी सभी दुकानों, मॉल, बाजारों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।
इसी तरह कहीं भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा मेट्रो और बसों में भी कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सख्ती बरती जाएगी।
कोरोना संक्रमण
दिल्ली में 100 से कम हो चुके हैं दैनिक मामले
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को राजधानी में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।
इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14,35,778 हो गई है। इनमें से 25,041 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
याद दिला दें कि अप्रैल में यहां दैनिक मामलों की संख्या 28,000 से पार पहुंच गई थी और स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी।