अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए योग्यता, आवेदन और चयन प्रकिया
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्तियों के आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका दिया जा रहा है। प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। पंजीकरण प्रकिया आज से शुरु होकर 15 मार्च, 2023 तक चलेगी।
कितने पद भरे जाएंगे?
भर्ती अभियान के तहत अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवारी (क्लर्क और स्टोर कीपर), अग्निवीर ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे। पदों की संख्या फिलहाल साफ नहीं है। इन पदों के लिए 17 साल से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।
क्या है योग्यता?
सामान्य ड्यूटी के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। ड्राइविंग लाइसेंस वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। तकनीकी विभाग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। क्लर्क पद के लिए गणित, अकाउंट्स में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरुरी है। ट्रेड्समैन पद के लिए 33 फीसदी अंकों के साथ 8वीं और 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
किन-किन जिलों में होगी भर्ती?
भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के आगरा, अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मेरठ, आजमगढ़, इटावा, हाथरस, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर अयोध्या, कौशाम्बीं, मिर्जापुर समेत अलग-अलग जिलों में भर्ती होंगी। बिहार में दानापुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, सारण, भोजपुर, सीवान, कटिहार, गया, पश्चिम चंपारण, पटना, भागलपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, पूर्णिया, किशनगंज, बक्सर, मधुबनी, दरभंगा समेत अन्य जिलों के युवा आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड और झारखंड के अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भी अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
इस बार लागू हुई नई व्यवस्था
हाल ही में सेना ने अग्निवीर भर्ती की चयन प्रकिया में बदलाव किया है। इसके मुताबिक, अब अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा 17 अप्रैल, 2023 को होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस बार बोनस अंक में भी बदलाव किया गया है। NCC 'C' सर्टिफिकेट धारक को भी ऑनलाइन परीक्षा देने होगी। इन्हें बोनस अंक मिलेंगे।
क्या है चयन प्रकिया?
अग्निवीर भर्ती चयन प्रकिया में उम्मीदवारों को चयन से लेकर पोस्टिंग तक 6 चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान को जांचा जाएगा। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चौथे चरण में आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और आखिरी चरण में ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग होगी।
भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जाएं। यहां अग्निपथ सेक्शन पर जाकर 'अप्लाई ऑनलाइन' पर क्लिक करें। अगर आप नए यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर यूजर नेम और पासवर्ड लॉग इन करें। इसके बाद ऑनलाइन फार्म में 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के साथ अपनी जानकारी भरनी होगी। लिखित परीक्षा के लिए पांच सेंटर का चयन करना होगा। अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
25 प्रतिशत अग्निवीरों को मिलेगा ज्यादा नौकरी का मौका
शुरुआत में अग्निवीरों का चार साल का अनुबंध होगा। इसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर 25 प्रतिशित अग्निवीरों को 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। चार साल बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को एक मुश्त सेवा निधि मिलेगी।
इतना वेतन मिलेगा
अग्निवीरों को पहले साल प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन मिलेगा। दूसरे साल वेतन बढ़कर 33,000 रुपये हो जाएगा। तीसरे साल में 36,500 रुपये प्रतिमाह और चौथे साल में 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। अग्निवीरों के वेतन में से सेवानिधि पैकेज के लिए 30-30 फीसदी कटेगा। इस फंड में सरकार अपनी तरफ से पैसे डालेगी। चार साल में सेवा निधि पैकेज में कुल 10,40,000 रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में अग्निवीर को 11,71,000 रुपये दिए जाएंगे।