Page Loader
AFCAT: भारतीय वायुसेना में निकली 288 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
AFCAT के अंतर्गत 258 पदों पर भर्ती निकाली गई है(तस्वीर- टविटर/@IAF_MCC)

AFCAT: भारतीय वायुसेना में निकली 288 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

Nov 27, 2022
06:05 pm

क्या है खबर?

देश की सेना में शामिल होने और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत 258 पदों की अधिसूचना जारी कर दी है। 1 दिसंबर 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिए उम्मीदवारों को IAF की विभिन्न ब्रांच में बतौर अधिकारी शामिल होने का मौका मिल सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ब्रांच

किन-किन ब्रांच में होती है भर्ती?

वायुसेना की ओर से आयोजित इस भर्ती में सभी श्रेणी के महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती के तहत AFCAT इंट्री के फ्लाइंग ब्रांच, जनरल ड्यूटी ब्रांच, एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक और अकांउट ब्रांच में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा NCC इंट्री के अंतर्गत फ्लाइंग ब्रांच, मेट्रोलॉजी इंट्री के तहत मेट्रोलॉजी विभाग में भी भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि अलग-अलग ब्रांच में आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता होनी चाहिए।

योग्यता

AFCAT इंट्री के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

AFCAT इंट्री की फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 12वीं में गणित और भौतिक विज्ञान के साथ किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना जरूरी है। वहीं जनरल ड्यूटी ब्रांच टेक्निकल ब्रांच में आवेदन के लिए एयरोनॉटिकल में इलेक्ट्रॉनिक्स अथवा मकैनिकल में इंजीनियरिंग डिग्री जरूरी है। इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक ब्रांच के लिए 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से स्नातक और अकांउट्स ब्रांच के लिए 60% अंकों के साथ कॉमर्स की डिग्री जरूरी है।

अन्य

NCC इंट्री के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

NCC इंट्री के अंतर्गत फ्लाइंग ब्रांच में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास NCC में C प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा मेट्रोलॉजी इंट्री के तहत मेट्रोलॉजी ब्रांच में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी अनिवार्य है। गौरतलब है कि अंतिम रूप से सफल पाए जाने वाले उम्मीदवारों को जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में एयर फोर्स अकादमी (दूंदीगढ़) में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

प्रक्रिया

कैसे करना होगा आवेदन?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट का होम पेज खुलते ही उम्मीदवारों को लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद AFCAT 01/2023 वाले बटन पर क्लिक करना होगा। जहां उम्मीदवारों को मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी और विवरण को दर्ज करना होगा। इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अंंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर देना होगा।

सैलरी

किस ब्रांच में हैं कितने पद और कितना होगा वेतन?

AFCAT इंट्री की सभी ब्रांचों में कुल 232 पद भरे जाएंगे, जिसमें सभी श्रेणी के महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के पद शामिल हैं। इसके अलावा मेट्रोलॉजी ब्रांच में नौ पद और शेष पद NCC इंट्री के होंगे। बता दें कि अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों को न्यूनतम 56,100 रुपये का वेतन दिया जाता है। हालांकि, फ्लाइंग ब्रांच के अधिकारियों को वेतन के साथ केंद्र सरकार द्वारा लागू कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।