
भारतीय रेलवे में स्टेनोग्राफर और क्लर्क समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सेंट्रल रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अन्य पदों पर काम करने का अच्छा मौका है।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (GDCE) के माध्यम से स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमन क्लर्क कम टिकट क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 28 नवंबर तक चलेगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
भारतीय रेलवे के अंतर्गत RRC, सेंट्रल रेलवे के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 596 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिसकी पदवार जानकारी आपको नीचे दी गई है:
स्टेनोग्राफर: 8 पद
सीनियर कम क्लर्क कम टिकट क्लर्क: 154 पद
गुड्स गार्ड: 46 पद
स्टेशन मास्टर: 75 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट: 150 पद
जूनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क: 126 पद
अकाउंट्स क्लर्क: 37 पद
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
स्टेनोग्राफर: उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होने के साथ-साथ 80 शब्द प्रति मिनट की दर से बोली गई डिक्टेशन को कंप्यूटर पर 10 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करना होगा।
सीनियर क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट: उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
जूनियर क्लर्क, एकाउंट्स क्लर्क: उम्मीदवार का कक्षा 12 में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हालांकि, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
सेंट्रल रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।
परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के सवाल होंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.33 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
बता दें कि यह भर्ती RPF, CRPF कर्मियों को छोड़कर मध्य रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए है।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले RRC सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर दिख रहे "GDCI ऑनलाइन/ई-आवेदन" लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फिर शैक्षणिक योग्यता और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफकेशन पढ़ सकते हैं।