Page Loader
SSC CGL टियर 1 परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
SSC ने CGL की टियर-1 परीक्षा की तारीख घोषित की

SSC CGL टियर 1 परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

लेखन तौसीफ
Oct 31, 2022
05:59 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2022 भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। SSC CGL की टियर-1 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक आवेदन मांगे थे, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।

CGL परीक्षाएं

1 से 13 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी CGL परीक्षाएं

बता दें कि SSC इस साल CGL परीक्षा के माध्यम से कुल 20,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। SSC के मुताबिक, इस भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। आयोग ने टियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए हैं। आमतौर पर आयोग द्वारा घोषित परीक्षा तारीख से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं।

परीक्षा पैटर्न

CGL टियर-1 का परीक्षा पैटर्न क्या होगा?

SSC CGL की परीक्षा (टियर-1) में पेपर कुल चार भाग- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन में विभाजित होता है। टियर-1 में कुल 100 अंक के प्रश्न पछे जाते हैं, इसमें प्रत्येक भाग में 25-25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं टियर 2 की परीक्षा भी कंप्यूटर मोड पर आयोजित की जाती है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित पेपर आयोजित होता है। इसके बाद स्किल टेस्ट देना होता है।

चयन प्रक्रिया

CGL के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी?

CGL की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया टियर-1 और टियर-2 की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। इस बार CGL परीक्षा में सिर्फ टियर-1 और टियर-2 परीक्षाएं होंगी। पहले CGL परीक्षा में टियर-1, टियर-2 के साथ-साथ टियर-3 भी होता था। इसके अलावा आयोग ने परीक्षा में गणित के प्रश्नों की संख्या 100 से घटाकर 30 और अंग्रेजी के प्रश्नों की संख्या घटाकर 200 से 45 कर दी है।

एडमिट कार्ड

CGL एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे। यहां CGL टियर-1 से संबंधित लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें। अब अपने क्षेत्र के अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।