उत्तर प्रदेश: आगरा में धर्मशाला की खुदाई के दौरान मकान ढहे, कई मलबे में फंसे
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में एक धर्मशाला में खुदाई के दौरान आसपास के कई मकान ढहने से मलबे में तीन से चार लोग फंस गए।
हादसा हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन रोड पर हुआ है। पुलिस और बचाव दल ने तीन व्यस्क और एक बच्ची को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
हादसा
बेसमेंट में चल रहा था खुदाई का काम
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे में घायल सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं। प्रभात खबर वेबसाइट ने एक बच्ची की मौत का दावा किया है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने बताया कि सिटी स्टेशन रोड के पास स्थित विशंभरनाथ धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था। इसी बीच इमारत भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आसपास के छह मकान और एक मंदिर आ गया। अभी अन्य घायलों की खोज चल रही है।