महिंद्रा समूह देगा अग्निवीरोंं को अपने यहां नौकरी का मौका- आनंद महिंद्रा
देशभर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा इस हिंसक प्रदर्शन से काफी दुखी और निराश हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि इस योजना का हिस्सा बनने वाले अग्निवीरों को उनकी कंपनी नौकरी का मौका देगी। आइए जानते हैं कि आनंद महिंद्रा ने क्या-क्या कहा?
इस योजना से जो अनुशासन और कौशल मिलेगा, वह रोजगार के लिए जरुरी - महिंद्रा
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि देशभर में जिस तरह से अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, उससे वह बहुत दुखी और निराश हैं। उन्होंने आगे कहा, 'जब पिछली साल इस योजना को लाए जाने पर विचार किया जा रहा था, तब मैने कहा था और मैं इसे फिर दोहरा रहा हूं। इस योजना से हमारे देश के युवाओं को जो अनुशासन और कौशल मिलेगा, वह उन्हें रोजगार पाने योग्य बनाएगा।'
कॉर्पोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के लिए बहुत संभावनाएं- महिंद्रा
आनंद ने कहा कि महिंद्रा समूह इस तरह के प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को अपने यहां नौकरी देगा। जब उसने पूछा गया कि महिंद्रा समूह अग्निवीरों को किस पोस्ट पर नौकरी देगा तो उन्होंने जवाबू दिया, 'कॉर्पोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के रोजगार की बड़ी संभावनाएं हैं। नेतृत्व, टीम वर्क और शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त यह युवा उद्योग बाजार के लिए समाधान प्रदान करते हैं और संचालन से लेकर प्रशासन और सप्लाई चेन तक सभी चीजों को संभाल सकते हैं।'
क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। उन्हें चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा। इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा। इस योजना के खिलाफ देशभर में युवा सड़कों पर हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
किसी भी सूरत में वापस नहीं होगी योजना- सेना
युवाओं के विरोध के बावजूद सरकार और सेना ने योजना को वापस लेने से इनकार कर दिया है। रविवार को रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अब से सेना में सभी भर्ती अग्निपथ योजना के तहत ही होंगी। उन्होंने योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भी चेताया और कहा कि भर्ती में सभी उम्मीदवारों को प्रदर्शन या हिंसा में हिस्सा नहीं होने का शपथ पत्र देना होगा।