JMI निशुल्क कोचिंग से 23 उम्मीदवारों ने पास की UPSC परीक्षा, आवेदन का आखिरी मौका कल
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की निशुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) के छात्रों ने परचम लहराया है। आवासीय कोचिंग से 23 होनहारों ने सफलता हासिल की है। साल 2021 में पहले स्थान पर आने वाली श्रुति शर्मा ने भी इसी कोचिंग से पढ़ाई की थी। UPSC की तैयारी करने वाले छात्र निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन अभ्यर्थियों ने पास की UPSC परीक्षा
35वीं रैंक हासिल करने वाले अजमेरा संकेत कुमार ने इसी कोचिंग से पढ़ाई की। कोचिंग की दिव्यांशी सिंगला ने 95, आमिर खान ने 154, एसके हबीबुल्लाह ने 189, सुवांगी खुंटिया ने 248, आकिप खान ने 268, रशीदा खातून ने 354, अयमान रिजवान ने 398, पूजा मीणा ने 467 रैंक हासिल की है। कोचिंग के मोहम्मद इरफान ने 476, श्रुति ने 506, रैपुडी नवीन चक्रवर्ती ने 550, सैयद मोहम्मद हुसैन ने 570, काजी आयशा इब्राहिम ने 586 रैंक हासिल की।
आवासीय कोचिंग के लिए आखिरी मौका
इस सत्र के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 25 मई तक का समय दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर लें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां UPSC निशुल्क कोचिंग की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए 25 मई के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी सावधानी से फॉर्म भरें।
आवासीय कोचिंग के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
विशेष रूप से अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं। कोई भी उम्मीदवार जो पहले ही JMI कोचिंग का लाभ उठा चुका है, लेकिन पिछले 3 वर्षों से परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, वो आवेदन नहीं कर सकता। 10% सीटें 24 साल से कम आयु वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
कोचिंग सुविधा के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर 1 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। पेपर-2 में निबंध पेपर होगा। परीक्षा 2 जुलाई को देशभर के 10 केंद्र दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बैंगलोर और मलप्पुरम में होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में पास उम्मीदवारों को कोचिंग में दाखिला दिया जाएगा।