
राजस्थान में लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर के कई पदों पर भर्ती, आवेदन 31 मई से शुरू
क्या है खबर?
राजस्थान में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) ने 3,000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है।
इस भर्ती अभियान के तहत लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई दोपहर 4 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवार 30 जून रात 12 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
अभी भर्ती से संबंधित संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है।
पद
कितने पदों पर होगी भर्ती?
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान में कुल 3,074 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसमें से 2,007 पद लैब टेक्नीशियन और 1,067 पद सहायक रेडियोग्राफर के रहेंगे। दोनों पदों के लिए अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है।
सरकारी नियमों के अनुसार, इन पदों पर आरक्षित वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा।
हालांकि, अभी पदों पर आरक्षण के संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी नहीं की गई है। दोनों ही पदों पर उम्मीदवारों को स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
रेडियोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित या समकक्ष विषय से 12वीं पास होना आवश्यक है।
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफी में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
लैब टेक्नीशियन पद के लिए गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान जैसे विषयों से 12वीं पास होना आवश्यक है।
उम्मीदवारों के पास राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
लैब
क्या है आयु सीमा?
रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में कितनी छूट मिलेगी, इसकी जानकारी नहीं है।
जल्द ही विभाग अपनी वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा, जिसमें आयु सीमा में छूट की जानकारी होगी।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन की अलग-अलग संक्षिप्त अधिसूचना उपलब्ध कराई गई है।
इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा। यहां 31 मई से पहले अप्लाई ऑनलाइन का लिंक सक्रिय किया जाएगा।
इस पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
अभी राजस्थान में महिला स्वास्थ्य कर्ता के 3,736 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।