
बिहार: कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम
क्या है खबर?
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
10वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार रोल नंबर और रोल कोड की मदद से परिणाम चेक कर सकते हैं।
बोर्ड के अधिकारियों ने 31 मार्च से पहले नतीजे घोषित करने की बात कही थी। इसके बाद से ही छात्र परिणामों का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
टॉपर्स
जानिए कौन रहा टॉपर?
शिक्षा विभाग के बयान में कहा गया कि परीक्षा में 6,61,570 छात्र और 6,43,633 छात्राओं सहित कुल 16,10,657 विद्यार्थी शामिल हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04 रहा।
मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 489 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा रही हैं, दोनों ने 486 अंक हासिल किए।
संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंनदन कुमार 484-484 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। टॉप 10 में कुल 35 छात्र शामिल हैंं।
ऐसे चेक
ऐसे देखें परिणाम
10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां '10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम' के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा।
रोल नंबर डालने के बाद स्क्रीन पर नतीजे दिखेंगे।
SMS के जरिए परिणाम देखने के लिए BIHAR10 के साथ अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजें।
छात्रों को मार्कशीट लेने के लिए अपने विद्यालय से संपर्क करना होगा।
कंपार्टमेंट
पास न होने वालों के लिए आयोजित होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
परीक्षा में जो भी छात्र पास नहीं हुए, वे निराश न हों। अनुत्तीर्ण छात्रों को बोर्ड की ओर से दूसरा मौका दिया जाएगा।
10वीं के छात्रों का पूरा साल खराब न हो, इसलिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अधिकतम 2 विषयों में फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे। अभी कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
फिलहाल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन भरे जा रहे हैं।
पिछले
पिछले साल इतने विद्यार्थी हुए थे पास
पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 16 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे।
इनमें से 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा पास की थी। पिछली साल उत्तीर्ण प्रतिशत करीब 79.88 प्रतिशत रहा था।
बोर्ड की परीक्षाओं में रामायनी रॉय ने टॉप किया था। उन्होंने 500 में से 487 अंक हासिल किए थे।
बिहार बोर्ड सबसे पहले परीक्षा आयोजित कर सबसे पहले परिणाम घोषित कर देता है। इस बार भी बिहार बोर्ड का ये रिकॉर्ड कायम रहा।