LOADING...
UPSC CMS के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती
UPSC CMS के लिए आवेदन शुरू

UPSC CMS के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती

लेखन राशि
Apr 19, 2023
04:01 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सम्मिलित चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज यानी 19 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मई को शाम 6 बजे तक चलेगी। आयोग ने उम्मीदवारों को जल्द ही परीक्षा फॉर्म भरने की सलाह दी है। इसका कारण है कि अंतिम तारीख पर वेबसाइट सर्वर डाउन जैसे समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

परीक्षा

कब आयोजित होगी परीक्षा?

UPSC CMS परीक्षा का आयोजन अलग-अलग विभागों में डॉक्टरों की भर्ती के लिए किया जाता है। पहली श्रेणी में केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पोस्ट हैं। दूसरी श्रेणी में रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, भारतीय आयुध कार्यालयों में सहायक चिकित्सा अधिकारी जैसे पद शामिल हैं। इस बार परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई को होगा। इस परीक्षा में 2 चरण होते हैं। पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। इसके बाद व्यक्तित्तव परीक्षण होता है।

परीक्षा

इस बार कितने पद भरे जाएंगे?

UPSC की ओर से CMS परीक्षा के जरिए 1,261 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहली श्रेणी में केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा उप-संवर्ग में चिकित्सा अधिकारी के 584 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा दूसरी श्रेणी के तहत रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के 300 पद, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर का 1 पद और दिल्ली नगर निगम में सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 376 पदों पर भर्ती की जाएंगी।

Advertisement

परीक्षाहोन

कौन ले सकता है परीक्षा में भाग?

इस परीक्षा में शामिल होने लेने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। परीक्षा में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में SC-ST वर्ग के युवाओं को 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।

Advertisement

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध UPSC CMS परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इसमें उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए लिंक उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवार अपना नाम और आवश्यक दस्तावेज जमा कर आवेदन फार्म भरें। आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 200 रूपये शुल्क देना होगा। इसी तरह महिलाएं/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

Advertisement