Page Loader
शेयर, सोने और FD पर ले सकते हैं लोन, जानिए इनके फायदे और नुकसान 
निवेश विकल्पों पर लोन लेना आसान है (तस्वीर: पिक्साबे)

शेयर, सोने और FD पर ले सकते हैं लोन, जानिए इनके फायदे और नुकसान 

Jul 13, 2025
02:38 pm

क्या है खबर?

जीवन में कई बार आपको अचानक से पैसों की जरूरत आ पड़ती है, लेकिन आप लॉन्ग टर्म निवेश को प्रभावित किए बिना इसका प्रबंध करना चाहते हैं। ऐसे में आप उनमें से पैसा निकाले बिना उन्हें गिरवी रखकर लोन की व्यवस्था कर सकते हैं। आमतौर पर निवेश पर लोन आपको पर्सलन लोन की तुलना में कम ब्याज दरों पर मिलता है, फिर भी इसके कुछ जोखिम होते हैं। आइए जानते हैं निवेश विकल्पों पर लिए लोन के फायदे-नुकसान क्या हैं।

एसेट 

इन निवेश विकल्पों पर मिलेगा लोन 

लोन के लिए आप शेयर, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), बीमा पॉलिसियां, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सोना और म्यूचुअल फंड को गिरवी रख सकते हैं। इनमें से जिस भी एसेट को गिरवी रखेंगे, उसकी कुल वैल्यू के मुकाबले एक लिमिट तक का ही लोन मिलेगा। सोने की वैल्यू की 75 फीसदी तक राशि लोन मिल जाएगी। FD के लिए यह लिमिट 90 फीसदी, शेयरों पर 60 फीसदी, म्यूचुअल फंड पर 80 फीसदी और PPF पर 25 फीसदी तक हो सकती है।

जोखिम 

किस विकल्प के क्या हैं जोखिम?

गिरवी रखे गए कुछ एसेट्स की बाजार कीमत गिरने पर उस संपत्ति बेचने तक जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। FD पर लिए जाने वाले लोन सबसे सुरक्षित माने जाते हैं। यह निश्चित ब्याज दर और न्यूनतम जोखिम के साथ आते हैं, क्योंकि जमा राशि बढ़ती रहती है। गोल्ड लोन कम दरों पर आसानी से उपलब्ध एक और विकल्प है। शेयरों के बदले ऋण जोखिमपूर्ण होता है, क्योंकि बाजार में अस्थिरता से इनकी कीमत प्रभावित होती है।