
सुजुकी जिम्नी फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, मिलेंगी बेहतर सुरक्षा सुविधाएं
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता सुजुकी अगस्त में लाइफस्टाइल SUV जिम्नी का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर सकती है। इस बार कॉस्मेटिक या पावरट्रेन में बदलाव के बजाय उन्नत सुरक्षा तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया है। सुजुकी जिम्नी और जिम्नी सिएरा दोनों वेरिएंट में नया सेफ्टी सपोर्ट सिस्टम पेश किया जाएगा। जिम्नी का नया मॉडल सबसे पहले जापान में लॉन्च होगा, इसके बाद दूसरे बाजारों में दस्तक देगा। भारत-स्पेक मॉडल में कुछ फीचर पहले से मौजूद है।
फीचर
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी जिम्नी
आगामी सुजुकी जिम्नी में ड्यूल-कैमरा ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम शामिल होगा, जो इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुआ था। इसके अलावा, ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पॉज के साथ ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल और रिवर्स ब्रेक सपोर्ट जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। सुरक्षा में सुधार ऑफ-रोडर के लिए बड़ा कदम है, जबकि भारत में 5-डोर जिम्नी में पहले से ही कुछ सुविधाएं हैं। अब इन्हें सभी वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।
उत्पादन
उत्पादन पर रहेगा जोर
जिम्नी फेसलिफ्ट के बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसमें कोई नया ट्रिम, स्पेशल एडिशन या स्टाइलिंग में बदलाव नहीं होगा। इसके बजाय कंपनी उत्पादन स्थिरता को प्राथमिकता दे रही है। जापान में जिम्नी नोमेड की 4 दिनों के अंदर 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिली है, जो 3 साल से ज्यादा के निर्धारित उत्पादन के बराबर है। जिम्नी फेसलिफ्ट को अधिक कीमत पर लॉन्च किया जाएगा, जो वर्तमान में 12.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।