Page Loader
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे प्राप्त करें आधार कार्ड? जानिए आसान तरीका 
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आप आधार कार्ड घर मंगवा सकते हैं

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे प्राप्त करें आधार कार्ड? जानिए आसान तरीका 

Jul 02, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज बन चुका है। नया बैंक खाता खोलना हो, सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहते हों बिना इसके कुछ नहीं होता। आधार कार्ड बनने के बाद पोस्ट ऑफिस के जरिए आपके पते पर भेजा जाता है। कई बार यह नहीं पहुंचता तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होने से ऐसा नहीं कर पाते। आइए जानते हैं अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें।

जरूरत 

क्यों जरूरी है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह काम मुश्किल हो जाता है। कार्ड डाउनलोड करने के लिए उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) दर्ज करना होता है। अगर, आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक या एक्टिव नहीं है तो परेशान आएगी। आपको हम ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप आधार कार्ड घर मंगवा सकते हैं।

तरीका 

क्या है आधार कार्ड प्राप्त करने का तरीका?

इसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउजर में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां नीचे स्क्रॉल करने पर कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें से 'ऑर्डर आधार PVC कार्ड' पर टैप करना होगा। यहां आधार नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा भरना होगा। इसके बाद नीचे दिए 'माय मोबाइल नंबर इज नोट रजिस्टर्ड' विकल्प का चुनाव करना होगा। अब यहां वह मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो एक्टिव हो। इसका आधार से लिंक होना जरूरी नहीं है।

भुगतान 

घर मंगवाने के लिए करना होगा भुगतान 

आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करना है। इसके बाद आधार कार्ड घर भेजने के लिए आपसे 50 रुपये का भुगतान करने को कहा जाएगा। भुगतान करने के बाद अगले कुछ दिनों में होलोग्राम वाला PVC आधार कार्ड आपके घर भेज दिया जाएगा। बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आप ई-आधार डाउनलोड नहीं किया जा सकता, लेकिन आप आधार कार्ड अपने घर जरूर मंगा सकते हैं। बिना रजिस्टर्ड नंबर के यह तरीका काम आसान बना देगा।