
BITS के विस्तार पर खर्च होंगे 2,200 करोड़ रुपये, कुमार मंगलम ने किया योजना का खुलासा
क्या है खबर?
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी में विस्तार योजना की योजना का खुलासा किया है। इसका उद्देश्य क्षमता बढ़ाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाना और एडटेक क्षेत्र में प्रवेश करना है। BITS के कुलाधिपति कुमार मंगलम ने बताया कि 2,200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ अमरावती में नया AI प्लस परिसर, मौजूदा परिसरों का विस्तार, एक पूर्ण एडटेक प्लेटफॉर्म और BITS पिलानी डिजिटल का शुभारंभ होगा।
निवेश
संस्थान परिसरों का होगा आधुनिकीकरण
इस निवेश के तहत पहला कदम पिलानी, हैदराबाद और गोवा परिसरों के आधुनिकीकरण और विस्तार में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश शामिल है। इस परियोजना में नए शैक्षणिक और शोध खंड, छात्रावास और संकाय आवास शामिल होंगे, जिसका लक्ष्य अगले 5 सालों में संयुक्त छात्र संख्या को 18,700 से बढ़ाकर 26,000 करना है। दूसरा कदम आंध्र प्रदेश के अमरावती में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से AI प्लस कैंपस की स्थापना है।
फायदा
निवेश का क्या होगा फायदा?
AI प्लस कैंपस को लेकर बिड़ला ने कहा, "यह कैंपस AI, डाटा साइंस, रोबोटिक्स, कम्प्यूटेशनल भाषा विज्ञान और साइबर-भौतिक सिस्टम्स में विशेषज्ञता हासिल करेगा।" 7,000 से ज्यादा छात्रों की क्षमता वाला यह परिसर विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त स्नातक, स्नातकोत्तर और PHD कार्यक्रम, उद्योग इंटर्नशिप और शीर्ष वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ संयुक्त डिग्रियां प्रदान करेगा। तीसरी पहल BITS पिलानी डिजिटल का शुभारंभ है, जिसका उद्देश्य 5 सालों में 1 लाख से ज्यादा शिक्षार्थियों तक पहुंचना है।