
तेलंगाना: युवक ने ऐप से लिया था कर्ज, एजेंट की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या की
क्या है खबर?
तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले में एक 28 वर्षीय युवक ने लोन ऐप एजेंट की धमकियों और उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
इंडिया टुडे के मुताबिक, मृतक की पहचान सी सायराजू के रूप में हुई है। उसने ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप से कर्ज लिया था।
पुलिस ने परिवार की शिकायत पर सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्महत्या
2 दिन पहले छोड़ दिया था घर
रिपोर्ट के मुताबिक, सायराजू ने आत्महत्या से 2 दिन पहले ही अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद परिवार के लोगों ने 27 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कुछ दिन पहले उनके परिवार को सायराजू की विकृत तस्वीरें मिली थीं। इसके बाद बुधवार को उनका शव जिले के मनवाड़ा गांव में मिड मनेयर बांध में पाया गया।
पुलिस ने बताया कि सायराजू का मोबाइल फोन गायब है, उसमें कई तरह की जानकारी मिल सकती है।
घटना
कुछ दिन पहले हैदराबाद में छात्र ने की थी आत्महत्या
लोन ऐप के एजेंटों से परेशान होकर गलत कदम उठाने का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले राज्य के हैदराबाद में 20 वर्षीय छात्र ने भी आत्महत्या की थी।
छात्र के परिजनों का कहना था कि लोन ऐप के एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान होकर छात्र ने आत्महत्या की है। मृतक इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र था।
पुलिस ने बताया था कि छात्र ने ऐप के अलावा कुछ दोस्तों से भी पैसे उधार लिए थे।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।