LOADING...
बिना डाउन पेमेंट के खरीद सकते हैं नई कार, जानिए क्या हैं तरीके 
नई कार बिना डाउन पेमेंट के खरीद सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

बिना डाउन पेमेंट के खरीद सकते हैं नई कार, जानिए क्या हैं तरीके 

Apr 27, 2024
02:30 pm

क्या है खबर?

लोन की सुविधा लोगों की नई कार खरीदना सपना पूरा कर रही है, लेकिन कई ज्यादा डाउन पेमेंट के कारण इससे हाथ खींच लेते हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बिना पैसे दिए भी आप नई कार पर 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा पा सकते हैं। कार निर्माता कंपनियां और कई बैंक बिना पैसा जमा कराए नई गाड़ी खरीदने की सुविधा देती है। आइये जानते हैं किस तरह बिना डाउन पेमेंट दिए कार खरीदी जा सकती है।

प्री-अप्रूव्‍ड कार लोन

बैंक ग्राहकों को देती है जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा 

कई बैंक अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्‍ड कार लोन के तौर पर नई कार खरीदने के लिए जीरो डाउन पेमेंट का विकल्‍प देती है। इसके साथ ही आप क्रेडिट स्‍कोर को बेहतर बनाकर भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। अच्छे क्रेडिट स्कोर पर आपको बैंक की ओर से गाड़ी खरीदने के लिए यह विकल्‍प दिया जा सकता है। अगर आपकी आय भी काफी ज्‍यादा है, तो भी बैंक से यह ऑफर मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

ब्याज दर 

ऐसे कम होगी ब्याज दर 

आमतौर पर नई कार के लिए बैंकों की ओर से 8-9 फीसदी के आस-पास ब्‍याज पर लोन मिलता है, लेकिन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदते समय 9-10 फीसदी तक पहुंच जाता है। 680 और उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर आपको कम ब्याज दर पर जीरो डाउन पेमेंट के साथ कार खरीदने की सुविधा देता है। इसके अलावा आप लोन पर सह-हस्ताक्षर करने के लिए मजबूत क्रेडिट स्कोर वाले परिवार के किसी सदस्य या मित्र का सहयोग ले सकते हैं।